नोट बेन के बाद अभिनेता सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया, ‘9/11 जब भी आता है हिला डालता है भाई। इस 9/11 पर कुछ लोग हारेंगे…कई लोग जीतेंगे। निश्चित तौर पर एक शक्तिशाली और बहादुरी भरा फैसला। प्रधानमंत्री मोदी ने कल रात को यह घोषणा की थी कि 500 और 1000 रूपए के नोट अब कानूनी रूप से अमान्य हो जाएंगे ताकि कालेधन और भ्रष्टाचार से लड़ा जा सके। मधुर भंडारकर ने लिखा, ‘‘कालेधन से निपटने के लिए और हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में 500 रूपए और 1000 रूपए के नोटों को प्रतिबंधित करने के मजबूत कदम के लिए भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय और नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद।’ रितेश देशमुख ने इसे एक साहसी कदम बताते हुए कहा, ‘‘1000 रूपए और 500 रूपए के नोट अवैध हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साहसी कदम। हैशटैग न्यू इंडिया।’ हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने कहा, ‘‘एटीएम मशीनों के बाहर कभी इतनी लंबी कतारें नहीं देखीं। हमें आप पर गर्व है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।’
9/11 jab bhi aata hai hila dalta hai bhai…this 9/11 some will lose…many shall win! A powerful & brave decision indeed #RIP #BlackMoney
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) November 8, 2016
Congratulations to @PMOIndia @narendramodi for this bold move to ban 500 and 1000 notes to counter #BlackMoney and strengthen our economy.
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 8, 2016
सोनाली बेंद्रे बहल ने इस कदम को ऐतिहासिक और एक नए भारत की शुरूआत करने वाला बताया।
Couldn't agree more!!! Historical move @narendramodi @PMOIndia it's a beginning of new India…Jai Hind https://t.co/ulLgGGy709
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) November 8, 2016
फिल्मकार शूजीत सरकार ने इस कदम की तारीफ एक चुटीले अंदाज में की। उन्होंने लिखा, ‘‘आज मेरी बेटी घर में दौड़ रही है क्योंकि उसके पास अपनी गुल्लक में सभी छोटे नोट हैं। एक छोटी सी गुल्लक ने हम सभी को बेकार बना दिया है।’ उन्होंने लिखा, ‘‘आज पति अपनी पत्नियों से वे सभी छोटे नोट मांग रहे हैं, जो उन्होंने वर्षों तक गोपनीय तरीके से बचाए हैं।’ कुणाल खेमू ने लिखा, ‘‘इतिहास ऐसे मास्टरस्ट्रोक्स से ही बनता है। नरेंद्र मोदी जी के प्रति सम्मान। यह भ्रष्टाचार मुक्त भविष्य की दिशा में एक कदम साबित हो।’’