Parliament Session: संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार (7 जून 2019) को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने 17 जून से शुरू होने वाले संसद के सत्र को सुचारू रूप से चलने देने के लिए उनकी पार्टी से सहयोग मांगा। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अर्जुन मेघवाल भी मौजूद थे।

मुलाकात के बाद उन्होंने कहा ‘सोनिया गांधी से हमारी मुलाकात बेहद ही सौहार्दपूर्ण रही। हमने संसद के सुचारू संचालन के लिए उनसे सहयोग मांगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष भी सत्ता पक्ष से सहयोग चाहता है। मैंने उनसे कहा कि सरकार आपके साथ हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है।’

संसद सत्र से पहले संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की शुक्रवार को बैठक होगी। यह बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आयोजित की गई है। सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस समीति के सदस्य गृह मंत्री अमित शाह भी हैं। 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 26 जुलाई तक चलेगा जबकि 5 जुलाई को देश का बजट पेश किया जाएगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जोशी की सोनिया से मुलाकात सरकार की विपक्ष से तालमेल बनाने की कवायद का हिस्सा है। यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली। जोशी ने राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और डीएमके नेता टी आर बालु से भी मुलाकात की। संसद के पहले दो दिन सांसद शपथ ग्रहण करेंगे इसके बाद 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। 20 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे।

बता दें कि केंद्र सरकार तीन तलाक कानून समेत 10 अध्यादेशों को कानून बनाने की तैयारी में है। ये अध्यादेश इसी साल फरवरी-मार्च में जारी किए गए थे। इन अध्यादेशों को सत्र शुरू होने के 45 दिनों के अंदर कानून में बदलना होगा, अन्यथा उनकी अवधि समाप्त हो जाएगी।