बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को ‘सुपर ठग’ बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह जनता को इमोशनल ब्लैकमेल करती हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी नेता ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा है कि प्रियंका गांधी वर्षों से रायबरेली की जनता को ठग रही हैं। एक बार फिर सोची-समझी रणनीति के तहत गांधी परिवार के लोगों ने ऐसा किया।
बता दें कि बुधवार (12 जून 2019) को प्रियंका और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया जीत के लिए रायबरेली की जनता का आभार करने पहुंची थीं। इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि ‘मैं बोलना नहीं चाहती थी, लेकिन मुझे बोलना पड़ रहा है कि सोनिया गांधी की रायबरेली सीट पर जीत पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं बल्कि मतदाताओं के प्रयास की वजह से हुई।’
समीक्षा पर उठाए सवाल: दिनेश प्रताप ने कहा कि भुए गेस्ट हाउस में पूर्वी उत्तर प्रदेश की हार ती समीक्षा करना सही नहीं। अगर उन्हें समीक्षा करनी ही थी तो वह बनारस या फिर प्रयागराज जाकर ऐसा करते। उन्होंने कहा कि प्रियंका-सोनिया के द्वारा रायबरेली के वोटर्स को धन्यवाद के बहाने ढिंढोरा पीटने का स्वांग क्यों रचा गया।
सोनिया के खिलाफ लड़ा था चुनाव: बीजेपी नेता नेता सोनिया गांधी के खिलाफ 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। एक वक्त पर वह गांधी परिवार के करीबी माने जाते थे। कांग्रेस के खिलाफ मुखर होने पर बीजेपी ने इसे मौके की तरह देखा और उन्हें सोनिया गांधी के खिलाफ टिकट दे दिया। हालांकि हार के बावजूद वह जगह-जगह घुमकर जनता का शुक्रिया कर रहे हैं। दिनेश कांग्रेस से विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं।