Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रवेश कर चुकी है। जिसमें हरियाणा कांग्रेस के तमाम नेता शामिल हुए हैं। वहीं सोमवार (9 जनवरी, 2023) को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एक निजी टीवी चैनल पर चल रही डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) एंकर पर बिफर गए, क्योंकि एंकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सफल बताने की कोशिश कर रही थीं।

गौरव भाटिया(Gaurav Bhatia) ने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जिस गुब्बारे में 100 छेद हैं। उसमें आप हवा भरने की कोशिश करती हैं। भाटिया ने कहा कि जब प्रोडेक्ट पूरी तरह डिफेक्टिव होता है तो उसमें फिर मीडिया पूरी कोशिश कर ले, या रिलॉन्च कर ले, लेकिन यह रॉकेट उड़ने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दिहाड़ी के अनुसार प्रवक्ताओं को लाया जाता है, जबकि बीजेपी के प्रवक्ता अपनी पार्टी पर जान देते हैं।

राहुल गांधी चुनावी और ढोंगी हिंदू: गौरव भाटिया

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि भारत जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भारत अखंड है और रहेगा, लेकिन राहुल गांधी सबसे ज्यादा नफरत फैलाते हैं। इस दौरान भाटिया ने राहुल गांधी को चुनावी हिंदू और ढोंगी हिंदू करार दिया और कहा कि यह ऐसा तपस्वी है, जो वंशवाद की उपज है।

वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि यह न हिन्दुओं को जोड़ने की यात्रा है, न मुसलमानों को जोड़ने की यात्रा है। यह हिंदुस्तान को जोड़ने की यात्रा है।

अंबाला में राहुल गांधी बीजेपी-आरएसएस पर साधा निशाना

हरियाणा के अंबाला में सोमवार को राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान गांधी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा महाभारत की भूमि है। उन्होंने आरएसएस और राज्य की सत्तारूढ़ सरकार पर निशाना साधा और कहा, “कौरव कौन थे? मैं आपको सबसे पहले 21वीं सदी के कौरवों के बारे में बताऊंगा, वे खाकी हाफ पैंट पहनते हैं, वे हाथ में लाठी और शाखा रखते थे राहुल ने कहा कि भारत के 2-3 अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि क्या पांडवों ने नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की? क्या उन्होंने कभी ऐसा किया होगा? कभी नहीं। क्यों? क्योंकि वे तपस्वी थे और वे जानते थे कि नोटबंदी, गलत जीएसटी, कृषि कानून इस जमीन की तपस्वियों से चोरी करने का एक तरीका है।