बांग्लादेश की मशहूर अभिनेत्री अंजू घोष ने बुधवार (5 जून 2019) को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। वह पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं। अंजू घोष बांग्लादेश की कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्मों में काम करने के बाद वह कोलकाता में काम करने लगीं।

अंजू ढाका के भंगा क्षेत्र की रहने वाली हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद जब अंजू से उनकी नागरिकता को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया। वहीं बीजेपी की तरफ से भी उनकी नागरिकता को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पार्टी ने 42 सीटों में से 18 सीटों पर जीत हासिल की है। 2014 के चुनाव में पार्टी ने महज 2 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी अपनी जीत से उत्साहित है और  इस वजह से बीजेपी में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है।

बीजेपी की सफलता के बाद बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई नेता भी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। हाल ही में टीएमसी के 2 विधायक और लगभग 50 पार्षदों ने बीजेपी का दामन थामा है।

चुनाव के दौरान बांग्लादेशी एक्टर ने किया था टीएमसी का प्रचार: लोकसभा चुनाव में बांग्लादेशी एक्टर फिरदौस अहमद तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए प्रचार प्रसार करते नजर आए थे। इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया था। इसके चलते बांग्लादेशी एक्टर फिरदौर का वीजा कैंसल कर दिया गया है। साथ ही सरकार ने फिरदौज को तत्काल भारत छोड़ने का आदेश दिया था।

बता दें, फिरदौस अहमद पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे थे। इस सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैयालाल अग्रवाल खड़े थे। इनका प्रचार करने को लेकर एक्टर को भारत सरकार ने ब्लैकलिस्ट कर दिया था।