देश में 1 अप्रैल 2020 से नए मानक लागू हो गए हैं, जिनके चलते सभी वाहन कंपनियां अपने व्हीकल लाइनअप को अपडेट कर रही हैं। इसी क्रम में बजाज ने अपनी लोकप्रिय बाइक Bajaj Platina 110 H Gear को बीएस 6 मानकों के अनुरूप तैयार कर लॉन्च कर दिया है। नई बाइक की कीमत 59,802 रुपये रखी गई है। जो पहले 56,371 रुपये की कीमत में सेल की जाती थी।

नई बीएस 6 बाइक में पावरट्रेन के अलावा अन्य कोई महत्वपूर्ण अपडेट नहीं किया गया है, इसके बीएस4 मॉडल के समान ही हेडलाइट, फ्लाई-स्क्रीन और टर्न इंडिकेटर्स को ट्वीक किया गया है। इसके साथ ही इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट को अब बंद कर दिया गया है, यानी इस बाइक को बीएस6 वर्जन अब सिर्फ सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट में उपलब्ध होगा। Bajaj Platina 110 H Gear में रेड और ब्लैक सहित दो पेंट स्कीम विकल्प मिलते हैं।

बीएस6 बजाज प्लेटिना में 115.45cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। यह इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के सा​​​थ कंपनी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दे रही है। बता दें, Bajaj Platina 110 H Gear एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है, इसके एक्सटीरियर हाइलाइट्स में एक स्टाइलिश हैलोजन हेडलाइट, 11-लीटर फ्यूल टैंक,आकर्षक ग्राफिक्स, ब्लैक-आउट इंजन और एग्जॉस्ट, आरामदायक सीट और एलॉय व्हील दिए गए हैं।

बता दें, बजाज ऑटो ने स्थानीय प्राधिकरणों से अनुमति प्राप्त करने के बाद अपने महाराष्ट्र के वालुज, औरंगाबाद और उत्तराखंड के रुद्रपुर में स्थित अपने दो प्लांट को शुरू कर दिया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बाद इन प्लांट को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है, नए निदेर्शो के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद निजी उद्योगों को 20 अप्रैल 2020 से खोलने की अनुमति मिल गई है।

भारतीय वाहन कंपनियां पिछले एक महीने से देश में चल रही तालाबंदी के कारण बंद हैं, जिसका इस क्षेत्र पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। हालांकि सरकार की तरफ से मिल रही राहत के चलते ​जो प्लांट शुरू किए जा रहे हैं उनसे कंपनियों को कुछ राहत मिल सकती है, बजाज के अलावा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और कई अन्य निर्माताओं ने भी विभिन्न स्थानों पर काम फिर से शुरू कर दिया है।