यरुशलम के अल अक्सा मस्जिद के बाहर शुक्रवार देर रात इजरायली पुलिस और फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें लगभग 200 से लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद से दुनिया भर में लोग इसे लेकर अपनी बात रख रहे हैं। भारत में भी कुछ लोग इजरायल को सही बता रहे हैं तो कुछ फिलिस्तीन के समर्थन में हैं।
लेखिका शेफाली वैद्य ने तंज करते हुए लिखा है कि ‘जागे’ हुए भारतीय जलते बंगाल पर चुप है लेकिन फिलिस्तीन मुक्त कराने के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं। उनके ट्वीट पर कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया है तो कुछ ने जमकर विरोध किया है। रमेश पाटोदिया नाम के एक यूजर (@RameshPatodia7) ने लिखा कि महामारी से होने वाली मौतों पर बीजेपी ट्रोल चुप हैं लेकिन बंगाल पर बोल रहे हैं। सौमजीत चटर्जी नाम के एक यूजर (@SoumojitChatte3) ने लिखा कि अब कौन सा पार्ट बंगाल का जल रहा है?
देशभक्त नाम के एक यूजर ने शेफाली वैद्य का समर्थन करते हुए लिखा कि पता नहीं कौन सी चपटी दुनिया से हैं ये लोग। अफगानिस्तान में हुए बम विस्फोट पर भी चुप थे ये लोग। नीलिमा पवार नाम के यूजर (@NilimaPawar13) ने लिखा कि शायद ये सोचते हैं कि गजवा ए हिंद के लिए फिलिस्तीन वाले आ जाएंगे। यही कारण है कि इन्हें फिलिस्तीन की चिंता हो रही है।
कुमारस्वामी केशवमूर्ति नाम के एक यूजर (@BKKS77) ने लिखा कि बंगाल जल रहा है ये कहानी अब नहीं चल रही है अमित शाह या मोदी में से किसी एक को बंगाल जाना चाहिए। सागर सिन्हा नाम के यूजर ने लिखा कि बंगाल आपके सपने में जल रहा है। हमें अपने देश से मतलब होना चाहिए। नरेंद्र मोदी ने देश को क्या दिया है?
बताते चलें कि 2 मई को बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में हिंसा हुयी थी। जिसमें सरकारी रिपोर्टे के अनुसार 16 लोगों की मौत हो गयी थी।