भारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी में दिनों दिन धार और पैनी होती जा रही है। कोच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ अर्जुन ने 5 विकेट झटककर मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। बता दें कि अंडर-19 कोच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन अर्जुन तेंदुलकर ने 98 रन देकर 5 विकेट झटके और दिल्ली की आधी पारी को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अर्जुन की इस गेंदबाजी के चलते दिल्ली की टीम दिन का मुकाबला समाप्त होने तक 9 विकेट गंवा चुकी थी और केवल 394 रन ही बना पाई थी, जिसके चलते मुंबई के पास अभी भी 59 रनों की बढ़त बरकरार है। बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने दिव्याश के दोहरे शतक की बदौलत 453 रन बनाए थे। गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की अंडर-19 टीम के नियमित सदस्य हैं वहीं उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी भारत की अंड-19 टीम से हिस्सा लिया है। इस मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे।
अर्जुन तेंदुलकर ने इस धारदार स्पेल में विरोधी टीम के कप्तान आयुष बडौनी, वैभव कांडपाल, विकेटरीपर गुलजार, रितिक और प्रशांत भाटी को आउट किया। खबरों की मानें तो अर्जुन का यह मुकाबला देखने के लिए खुद सचिन तेंदुलकर फिरोजशाह कोटला के मैदान में आने वाले थे लेकिन वो किसी वजह से स्टेडियम नहीं पहुंच सके थे।