भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज कैसे भी कोरोना के साए में समाप्त हो गई लेकिन शुक्रवार को भारत के लिए एक और बुरी खबर सामने आई। सीरीज के पहले मैच के बाद क्रुणाल पंड्या के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आज युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम के भी संक्रमित मिलने की जानकारी सामने आई।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सूत्रों ने जानकारी दी और बताया कि, ‘दुर्भाग्यवश युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पहले से ही ये दोनों खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या के क्लोज कॉन्टैक्ट होने के चलते होटल में आइसोलेट थे।’
COVID-19: Yuzvendra Chahal and K Gowtham test positive in Sri Lanka
Read @ANI Story | https://t.co/1wL0NKVvEF#YuzvendraChahal #KGowtham #Cricket pic.twitter.com/vqmUKzYA67
— ANI Digital (@ani_digital) July 30, 2021
गौरतलब है कि पहले टी-20 के बाद क्रुणाल पंड्या कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद दूसरे टी-20 को एक दिन आगे बढ़ाया गया था और उनके कॉन्टैक्ट में आए 8 अन्य खिलाड़ियों को बाहर किया गया था। उनके कॉन्टैक्ट में आए खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, दीपक चहर, युजवेंद्र चहल, कृष्णप्पा गौतम, मनीष पांडे और हार्दिक पंड्या का नाम था।
जिसके बाद इन सभी खिलाड़ियों को बाकी दो मैचों से बाहर करते हुए आइसोलेट किया गया था। परिणामस्वरूप भारतीय टीम को सिर्फ 5 बल्लेबाजों के साथ दोनों बाकी मुकाबले खेलने पड़े जिसमें से देवदत्त पडिक्कल, नीतीश राणा और ऋतुराज गायकवाड़ का डेब्यू था। श्रीलंका ने दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
इंग्लैंड में बढ़ेंगी टीम की मुश्किलें
दरअसल जिन खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया था उसमें पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव का भी नाम शामिल है। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका में आइसोलेट हैं जिसके चलते इनके इंग्लैंड पहुंचने में देरी की पूरी संभावना थी। अब दो अन्य खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद जो इनके साथ आइसोलेट भी थे, ये शॉ और सूर्यकुमार के लिए दिक्कत बढ़ा सकता है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम इंजरी से जूझ रही है। शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आवेश खान टीम से बाहर हो चुके हैं जिसके बाद पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजने का ऐलान किया था। इन दोनों खिलाड़ियों का दूसरे टेस्ट में उपलब्ध रहने की संभावना थी। अब देखना होगा किय चहल और गौतम को कोरोना होने के बाद इस प्लानिंग पर कितना असर पड़ता है।