आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर हमला बोला है। पाठक ने कहा बीजेपी और एमसीडी ने दिल्ली वासियों को परेशान करने के लिए नया तरीका इजाद किया है। बीजेपी ने इसके लिए नए फॉर्म्यूले का इस्तेमाल किया है। दिल्ली वासियों के घरों में नोटिस भेजा जा रहा है कि आपने अपना हाउस टैक्स जमा किया है या नहीं। इतना ही नहीं एमसीडी इसका प्रूफ भी मांग रही है अगर आपने जमा किया है तो इसका सबूत दें। आपको बता दें कि एमसीडी ने 2004 के बाद से हाउस टैक्स का प्रूफ मांगा है।
आप विधायक ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा, दिल्ली के लोगों से नोटिस भेजकर उनके घरों का हाउस टैक्स साल 2004 से 2022 तक की टैक्स जमा करने की रशीद मांगी जा रही है। दुर्गेश पाठक ने कहा मुझे नहीं लगता कि ये कोई दे पाएगा। पाठक ने कहा मेरा दावा है कि ये रशीद तो दिल्ली के उपराज्यपाल से लेकर बीजेपी का कोई सांसद, विधायक या पार्षद भी नहीं दिखा पाएगा कि उसने साल 2004 से लेकर 2022 तक का हाउस टैक्स जमा किया हो।
बीजेपी के नेता ये हरकत बंद करेंः दुर्गेश पाठक
आप नेता दुर्गेश पाठक ने दिल्ली वासियों को परेशान करने का ये फरमान पूरी तरह से गलत बताया है। पाठक ने कहा बीजेपी दिल्ली में रहने वाले लोगों को परेशान कर रही है इन्हें अपनी ये हरकत बंद करनी चाहिए। आप नेता ने बीजेपी पर एमसीडी चुनाव रोके जाने के लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, दिल्ली की जनता साफ-सफाई नहीं होने से पहले से ही परेशान है और अब आप चुनाव भी रोक कर बैठे हैं।
एलजी ने दिल्ली वासियों को कहा था चोर-बेइमान
आप नेता ने कहा अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के उपराज्यपाल दिल्ली वालों को ‘चोर बेइमान’ कहा था। इसके साथ ही उपराज्यपाल ने ये भी कहा था कि अगर दिल्ली में रहने वाले लोग ईमानदारी से टैक्स जमा करें तो एमसीडी हिंदुस्तान का सबसे धनी निगम बन सकता है। उनकी इस बात का इसका विरोध हुआ। लोगों ने कहा आपकी एमसीडी काम नहीं करती है आप सड़कें नालियां साफ नहीं करते, कूड़ा नहीं उठाते, वह हम बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन ‘चोर’ कहना बर्दाश्त नहीं करेंगे।
दिल्ली नगर निगम बढ़ा रहा है प्रॉपर्टी टैक्स
वहीं दिल्ली नगर निगम अब प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाने जा रहा है इस बात का दावा आम आदमी पार्टी कर रही है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने न्यूज-18 से बातचीत करते हुए कहा, दिल्ली वासियों से ज्यादा टैक्स वसूलने का काम अब उपराज्यपाल को दे दिया गया है। उन्होंने कहा आने वाले कुछ ही दिनों में दिल्ली वाले नए प्रॉपर्टी टैक्स का भार झेलने वाले हैं। इसके पहले जब एमसीडी को एकीक्रत कर समाहित किया गया था तब ये कहा गया था कि अब पैसा केंद्र सरकार से लिया जाएगा जबकि यह पैसा अब दिल्ली वालों से वसूला जाएगा।