बंगाल चुनाव को लेकर जी न्यूज के एक शो में एकंर और कांग्रेस के प्रवक्ता आपस में उलझ गए। कांग्रेस नेता ने जी न्यूज को इशारों ही इशारों में बिका हुआ चैनल बता दिया वहीं एंकर ने भी पलटवार करते हुए कहा कि क्या आप लोग सिर्फ खरीदे हुए चैनलों पर ही जाती हैं? बताते चले कि बंगाल में कांग्रेस और अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या की घटना पर जी न्यूज की तरफ से आयोजित शो को एंकर विशाल कालरा होस्ट कर रहे थे। विशाल ने शो की शुरुआत में ही कहा कि बंगाल में जमकर राजनीतिक हिंसा हो रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं लेकिन फिर भी कांग्रेस पार्टी खुलकर आलोचना भी नहीं कर रही है।

विशाल कालरा की बातों के बाद बीजेपी के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भविष्य में गठबंधन होने की उम्मीद के कारण कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं पर भी हो रहे हमले पर चुप है। जिसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि हम बंगाल में सरकार बना रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता के दावे पर जी न्यूज के एंकर ने कहा कि इस हालत में जब कि कांग्रेस का वोट प्रतिशत लगातार कम हो रहा है, उनके नेताओं पर हमले हो रहे हैं क्या फिर भी कांग्रेस पार्टी बंगाल में सरकार बनाने के लिए सपने देख रही हैं? एंकर के सवाल पर उखड़ते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि माफी के साथ कहना चाहती हूं कि मैंने बहुत बार राहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी जी से कहा है कि आप लोग भी कुछ चैनल खरीद लीजिए तो हम लोगों को भी चैनलों में दिखाया जाएगा…

साथ ही उन्होंने कहा कि देश में हर दिन मंहगाई बढ़ रही है। हमलोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इन सब मुद्दों पर बात करने के बदले आप लोग दिन भर सर्कस दिखाते हैं। आप के पास दिखाने के लिए सिर्फ इतना ही है कि कौन बीजेपी छोड़ कर टीएमसी में जा रहा है और कौन टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आ रहा है।

जी न्यूज के एंकर कहा कि बंगाल चुनाव पर चर्चा करना इन्हें सर्कस नजर आ रहा है, और साथ ही दावा कर रहे हैं कि ये ही चुनाव भी जीत रहे हैं। समझ में नहीं आ रहा है कि ये अपनी पार्टी का मजाक उड़ा रहे हैं या बंगाल की जनता का मजाक बना रहे हैं।

बताते चले कि हाल ही में टाइम्स नाउ और सी-वोटर की तरफ से 24 जनवरी से 4 फरवरी तक हुए सर्वे में बीजेपी को सबसे अधिक सीट मिलने की बात कही गयी है। वहीं टीएमसी को दूसरे नंबर पर बताया गया है।  इन दोनों दलों के अलावा किसी भी पार्टी को दहाई प्रतिशत वोट शेयर नहीं दिखाया गया है। कांग्रेस पार्टी का 8.4 प्रतिशत वोट शेयर दिखाया गया है।