शिवसेना और बीजेपी के बीच सीट को लेकर अभी भी रस्साकशी जारी है। शिवसेना के यूथ विंग युवा सेना ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा। वीडियो पुराना है। इस वीडियो में शिवसेना के संस्थापक बाला ठाकरे कहते नजर आ रहे हैं कि महाराष्ट्र में बीजेपी को शिवसेना सिर्फ हिंदुत्व के चलते बर्दाश्त करती है।

वीडियो में वह यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि शिवसेना बीजेपी को हमेशा बर्दाश्त नहीं करेगी। बाला ठाकरे वीडियो में कहते हैं- हमनें तुम्हें (बीजेपी) केवल हिंदुत्व की वजह से बर्दाश्त किया है , लेकिन हम तुम्हें हर बार बर्दाश्त नहीं करेंगे। और गठनबंधन से बीजेपी को भी फायदा हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

हिंदुहृदयसम्राट बाळासाहेब ठाकरेजी असताना देखील शिवसेनेनं केवळ हिंदुत्वासाठी आम्ही सहन केल पण आता दरवेळी ते सहन केले जाणार नाही. . . . . . ____________________________________________ अशाच नवीन नवीन Update पहायच्या असतील तर आताच follow करा. . @yuvasena_fc @yuvasena_fc .@yuvasena_fc  @yuvasena_fc . #friendsofaadityathackeray #sambhajinagar #maharashtra #balasahebthackrey #satara #marathi #jaymaharashtra #tiktokmemes #bjp #politics #shivajimaharaj #maharaj #hindutva #hindu #marathimulga #kalyan #thane #jalgaon #maharashtramemes #mumbai #nashik #shiva #pune #aamchimumbai #photographer #adityathackeray #Kolhapur

A post shared by Yuvasena Shivsena Maharashtra (@yuvasena_fc) on


गौरतलब है कि हाल ही में शिवसेना ने कहा कि वह 50-50 फार्मूले से पीछे नहीं हटेगी। शिवसेना का कहना है कि सत्ता के समान बंटवारे का मतलब मुख्यमंत्री पद के बराबर बंटवारे से भी है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में पार्टी ने एक बार फिर बीजेपी को निशाने पर लिया था। मुखपत्र के संपादकीय में लिखा गया था कि बीजेपी अपने सहयोगी दल के साथ यूज एंड थ्रो पॉलिसी अपनाती है। लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन में जो भी तय हुआ था बीजेपी को उसी को लागू करना चाहिए। सरकार गठन के लिए सभी पदों का बराबर बंटवार होना चाहिए।

बता दें कि प्रदेश में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को 105 सीटें मिली थीं जबकि 288 सदस्यीय सदन में शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है।