Bangladesh News: बांग्लादेश में एक बार फिर से हालात बिगड़ने लगे हैं। बुधवार को शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की स्टूडेंट यूनिट और अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनूस के समर्थकों के बीच गोपालगंज इलाके में खूनी झड़प देखने को मिली। बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर भारत की पूर्व हाई कमिश्नर वीना सीकरी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति खतरनाक है।

बांग्लादेश में भारत की पूर्व कमिश्नर वीना सीकरी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि बांग्लादेश की स्थिति खतरनाक है। यह अस्थिर है, यह सिविल वॉर की ओर बढ़ रहा है क्योंकि जमात-ए-इस्लामी ही गद्दी के पीछे असली ताकत है। उन्होंने मोहम्मद यूनुस को मुख्य सलाहकार बनाया है, लेकिन असल में जमात-ए-इस्लामी ही सत्ता का इस्तेमाल कर रही है। मोहम्मद यूनुस के पास तो बिल्कुल भी ताकत नहीं है। जमात-ए-इस्लामी जो कहती है, वही करती है और फिर इस राजा की पार्टी, एनसीपी भी। इसलिए जमात-ए-इस्लामी और एनसीपी को लगता है कि वे सारे चुनावी वोट हासिल कर सरकार बना सकते हैं। लेकिन अवामी लीग और बीएनपी का वोट बैंक अभी भी बरकरार है। यह कहीं गया नहीं है।’

हिंसा से प्रभावित बांग्लादेश में अब कैसी है कपड़ा उद्योग की हालत

साल के आखिर तक चुनाव कराएं जाएं – वीना सीकरी

वीना सीकरी ने आगे कहा, ‘यह बहुत खतरनाक स्थिति है क्योंकि जब जमात-ए-इस्लामी और एनसीपी को अपनी बात मनवाने में दिक्कत होती है, तो वे हिंसा, हत्या और मुक्ति संग्राम की मेमोरी, शेख मुजीबुर रहमान की मेमोरी और भारत के साथ सांस्कृतिक संबंधों की मेमोरी को और भी नष्ट कर रहा है। यह बेहद खतरनाक है। मुझे लगता है कि अब बांग्लादेश के लिए एकमात्र समाधान यही है कि वर्ल्ड कम्युनिटी इस पर ध्यान दे और साल के अंत तक जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं।’

बांग्लादेश में भड़की हिंसा

बांग्लादेश के दक्षिणी शहर गोपालगंज में युवाओं के नेतृत्व वाली नेशनल सिटीजन पार्टी की रैली में बुधवार को हिंसा भड़क उठी। इसमें चार लोग मारे गए और कई घायल हो गए। अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बुधवार को एक शांतिपूर्ण रैली के दौरान एनसीपी के सदस्यों, पुलिस और मीडिया पर हमला किया गया, कारों में तोड़फोड़ की गई। अधिकारियों ने हालात को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया। अवामी लीग ने फेसबुक पर कहा कि सेना की गोलीबारी में उसका एक सदस्य मारा गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…