आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2019 में शानदार प्रदर्शन के बाद वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में वर्ग संतुलन का अनोखा फॉर्मूला पेश किया है। पार्टी के एक विधायक ने ऐलान किया है कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की कैबिनेट में पांच-पांच डिप्टी सीएम होंगे। भारत के सियासी इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार होगा। बताया जा रहा है कि यह फैसला राज्य की सरकार में सभी वर्गों और जातियों को संतुलन देने के लिए लिया गया है।

National Hindi News, 7 June 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन वर्गों से होंगे पांच डिप्टी सीएमः वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक मोहम्मद मुस्तफा शेख ने कहा, ‘आंध्र प्रदेश की कैबिनेट में पांच-पांच डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। इन पांचों में एक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और कापू समुदाय से होगा।’

दोनों चुनाव में मिली प्रचंड जीतः बता दें कि हाल ही में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी को जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने करारी शिकस्त दी थी। राज्य की 175 विधानसभा सीटों में से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने 151 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं लोकसभा चुनाव में राज्य की 25 में से 22 सीटों पर पार्टी ने कब्जा जमाया है। राज्य टीडीपी के साथ ही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की भी हालत खराब हो गई।

5 डिप्टी सीएम पहली बार? भारत में अब तक कई राज्यों में एक या दो डिप्टी सीएम बनाए जाने के उदाहरण सामने आए हैं, लेकिन पांच-पांच डिप्टी सीएम संभवतः पहली बार ही बनाए जा रहे हैं। बता दें कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य, राजस्थान में सचिन पायलट, बिहार में सुशील मोदी, कर्नाटक में जी परमेश्वर, तमिलनाडु में ओ पन्नीरसेल्वम उप-मुख्यमंत्री के पद पर हैं।