पूर्वोत्तर रेलवे के अरेली हाल्ट पर ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक कल दोपहर शहर की ओर से आने वाली टनकपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में एक युवक आ गया।
उसकी उम्र करीब बीस साल थी और उसने काली पैंट और सफेद धारीदार शर्ट पहना हुआ था। बाद में पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त के क्रम में उसके कपड़ों की तलाशी ली, लेकिन उसके पास के कुछ भी बरामद नहीं हो सका। काफी कोशिश के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी।
