एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के मामले में निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा एक बार फिर कांग्रेस के निशाने पर आ गयीं हैं। इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रेसीडेंट श्रीनिवास बीवी ने उनका एक पुराना वीडियो शेयर कर तंज कसते हुए कहा कि हम कहें तो कहें क्या।
कांग्रेस नेता ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक न्यूज़ चैनल पर टीवी डिबेट के दौरान साथी प्रतिभागी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करती नजर आ रही हैं। नूपुर शर्मा चिल्लाते हुए कह रही हैं, “आप एक बुड्ढे आदमी है। एक काम करिए थोड़ा पानी पीजिए और अपने दिल का ध्यान रखिए। आप धरती पर बस अपने बचे हुए दिन गिन रहे हैं। तुम राक्षस हो, बुड्ढे हो रहे हो।”
बीजेपी प्रवक्ता आगे चिल्लाते हुए कहती हैं, “ओ बुड्ढे, तू सड़क छाप आदमी है बुड्ढे। समय कम रह गया है, दिल का ध्यान रख ले।” वीडियो में आगे नूपुर शर्मा किसी पर चिल्लाते हुए कह रही हैं कि मेरा नाम नूपुर शर्मा है, सुन ले अनपढ़ मेरी बात।”
बीजेपी से निलंबित: वहीं, दूसरी ओर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी से निलंबित होने के बाद नूपुर शर्मा ने रविवार (5 जून) को अपनी टिप्णणी को लेकर माफी मांगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी, अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।
शिवजी का अपमान बर्दाश्त नहीं: इसके साथ ही नूपुर शर्मा ने कहा कि रोजाना मेरे आराध्य शिवजी का अपमान किया जा रहा था। मैं शिवजी के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर पाई। मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दीं। वहीं, अरब के कई देशों ने भारतीय राजदूतों को बुलाकर नूपुर शर्मा के बयान पर विरोध दर्ज कराया था, जिसके बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए नूपुर शर्मा को जांच पूरी होने तक सस्पेंड और नवीन जिंदल को पार्टी से 6 साल तक के लिए निलंबित कर दिया।
भारत सरकार का नजरिया नहीं: वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने नूपुर शर्मा मामले पर इस्लामिक देशों के संगठन की टिप्पणियों को गैर जरूरी और छोटी सोच का बताया है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा है कि भारत दुनिया के सभी देशों का सम्मान करता है, एक धार्मिक व्यक्तित्व के खिलाफ कुछ लोगों के ट्ववीट और टिप्पणियों को भारत सरकार का नजरिया नहीं माना जा सकता है।