अगर आप भी एटीएम और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो जल्दी ही इसे बदलवा लें। एटीएम और क्रेडिट कार्ड बदलवाने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक ही है। इसके बाद आपका मैग्नेटिक स्ट्रीप वाला कार्ड बेकार हो जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी पुराने निर्देश के अनुसार, मैग्नेटिक स्ट्रीप वाले कार्ड्स को ईएमवी चिप और पिन वाले कार्ड्स के साथ 31 दिसंबर तक बदलना जरूरी है। नए ईएमवी कार्ड्स सेफ्टी फीचर से लैस किए गए हैं। यह कार्ड फ्रॉड होने की संभावना को कम करता है।

27 अगस्त 2015 को केंद्रीय बैंक ने निर्देश जारी करते हुए बैंकों से कहा था कि पुराने कार्ड को नए कार्ड में बदला जाए। हालांकि इसके लिए तीन साल पहले ही निर्देश दिए गए थे। आरबीआई ने कहा था, 1 सितंबर 2015 से जो भी नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड, घरेलू और इंटरनेशनल कार्ड जारी किए जाएंगे, उनमें ईएमवी चिप और पिन का होना जरूरी है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित सभी बैंकों ने अपने कस्टमर्स को पहले ही कार्ड बदलवाने के बारे में सूचना दे दी है।

बैंकों द्वारा ग्राहकों को नए कार्ड्स की पहचान के बारे में भी जानकारी दी गई है। नए कार्ड पर ईएमवी चिप ऊपर की तरफ ही दिया होगा। ईएमवी चिप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के तहत कार्ड्स पर लगाए जा रहे हैं। साथ ही इसमें माइक्रोप्रोसेसर इम्बेडेड होगा। जो कस्टमर के डेटा को स्टोर और प्रोटेक्ट करेगा। यह टेक्नोलॉजी मैग्नेटिक स्ट्रीप वाले कार्ड्स से कहीं ज्यादा सुरक्षित है।

ऐसे बदलें पुराना एटीएम कार्डः अगर आप अभी भी मैगनेटिक स्ट्रिप एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके पास कार्ड बदलाने के लिए पर्याप्त समय है। 31 दिसंबर तक आपके पास इसे बदलने का मौका है। हालांकि ईएमवी चिप से अपना एटीएम कार्ड बदलना चाहते हैं तो इसके दो तरीके हैं। पहला तरीका नेट बैंकिंग है और दूसरा तरीका अपनी बैंक की ब्रांच में जाकर अप्लाई करना है।