Zeeshan Siddique Death Threat: महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें ईमेल के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है। कथित तौर पर ‘डी-कंपनी’ के एक सदस्य की तरफ से भेजे गए इस मैसेज में उन्हें वॉर्निंग दी गई है कि अगर उन्होंने 10 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनका भी वही हश्र होगा जो उनके पिता बाबा सिद्दीकी का हुआ था।

जीशान सिद्दीकी ने समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘पिछले तीन दिनों से मुझे लगातार ईमेल मिल रहे हैं, जिसमें लिखा है कि अगर आप 10 करोड़ रुपये नहीं देंगे तो आपको बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा। भेजने वाले ने डी-कंपनी का सदस्य होने का दावा किया और मुझे पुलिस से संपर्क न करने की वॉर्निंग दी।’ सिद्दीकी की शिकायत के बाद में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उनके बयान दर्ज किए हैं।

जीशान सिद्दीकी की बढ़ाई गई थी सुरक्षा

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जीशान सिद्दीकी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और उन्हें फिलहाल वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। पिता की हत्या के बाद से जीशान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने एनसीपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

NCP नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर मामले में कोर्ट से आया बड़ा अपडेट

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई पुलिस की जांच से पता चला है कि पंजाब में गिरफ्तार मुख्य संदिग्ध आकाशदीप गिल ने मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई सहित प्रमुख साजिशकर्ताओं के साथ बातचीत करने के लिए एक मजदूर के मोबाइल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल किया था। गिल की पहचान कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई द्वारा रची गई हत्या की साजिश में रसद कोऑर्डिनेटर के रूप में की गई थी।

कौन हैं जीशान सिद्दीकी?

जीशान सिद्दीकी महाराष्ट्र के मुंबई में मौजूद बांद्रा (East) विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। साथ ही वह 24 अक्टूबर 2019 से 23 नवंबर 2024 तक महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य रहे हैं। पिछले साल जीशान को कांग्रेस पार्टी ने निष्काषित कर दिया था। इसके बाद उन्होंने अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था। बाबा सिद्दीकी ही नहीं पहले भी इन नेताओं की हत्या से दहल चुकी है मुंबई