Bihar News: बिहार विधानसभा में वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ। जब आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने तीखे सवाल पूछे तो नीतीश कुमार सीट से खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि अरे जानते हो, बच्चा ना हो। आपके पिता सात साल तक मुख्यमंत्री रहे और फिर आपकी मां रहीं। आप डिप्टी सीएम थे। उस समय क्या स्थिति थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा, ‘जब उम्र तु्म्हारी कम थी तब तुम्हारे पिताजी सात साल मंत्री थे और उसके बाद तुम्हारी माता मंत्री रहीं। आप उपमुख्यमंत्री रहे। उसके बाद क्या उस समय की स्थिती है, अगर चाहोगे तो पहले क्या था। उसके बाद से जो 20 साल बाद हुआ हम 9 महीना भी नहीं रहे। हमने दूसरे को दे दिया। सारा का सारा बीच-बीच में डेढ़-डेढ़ साल आपके साथ भी रहे। लेकिन आप लोग भी ठीक नहीं कर रहे थे तो छोड़ दिया। अब हम लोग जो साथ में रहे जो शुरू से अब उन्हीं के साथ सब दिन रहे।’
क्या CM नीतीश कुमार होंगे उपराष्ट्रपति?
केंद्र हमारी बहुत मदद कर रहा – सीएम
सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा, ‘अभी ये सब जो बोलता रहता है आप बताइए जब भी इन लोगों का कोई काम आता है तो ये बोलते हैं तो हम इन लोगों के हित में काम करते हैं। ये सब चीज बोलने का क्या मतलब है। आज तो तीसरा ही दिन है। इसके बाद तो चुनाव होने वाला है। तो चुनाव होगा तो पूरे देश के लोग सोचेंगे कि क्या करना है। हम लोगों ने कितना काम शुरू से किया है। पहले का बजट आपका क्या था। हमने सब के लिए कितना ज्यादा किया है। केंद्र सरकार भी हमारी काफी मदद कर रही है। हम लोगों ने चारों तरफ घूमकर देखा है कि बिहार में जहां कोई कमी थी उसको भी पूरा कर दिया है।’
हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया – नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘एक-एक काम हम लोग कर रहे हैं और जब भी कहीं जरूरत रही तो हमने वो काम किया है। अब मामला है कि चुनाव लड़ना है तो भई चुनाव लड़िए और चुनाव लड़ने में अंडबंड जितना बोलना है तो बोलते रहिए। पहले किसी महिला को कुछ दिया था। हमने ही ना 50 पर्सेंट रिजर्वेशन दिया। आप लोगों ने मुस्लिमों के लिए क्या किया। हम लोगों ने उनके लिए भी बहुत कुछ किया है।’ बिहार में होगा BJP का मुख्यमंत्री?