इंडियन एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में आज के मेहमान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ रहे। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम का विषय-आधुनिक भारत में न्यायपालिका की भूमिका (The Role of Judiciary in Modern India) था। इस दौरान सीजेआई से कई महत्वपूर्ण सवाल किए गए। इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका ने सीजेआई से जजों के रिटायरमेंट से जुड़े सवाल पर बातचीत की है।

‘यह सवाल मेरे रिटायर होने के बाद पूछिए’

जजों के रिटायरमेंट और लाइफ टाइम के लिए जज बने रहने के सवाल पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मैं निजी तौर पर यह सोचता हूं कि उम्र सीमा चाहे जो हो, यह एक अलग मुद्दा है, लेकिन रिटायरमेंट होना चाहिए। हमें यह मौका छोड़ना चाहिए कि भविष्य हमारे काम को लेकर यह राय दे कि हमने जो किया है वो कितना सही और कितना नहीं। सीजेआई ने इस बारे में और भी कई बातें कहीं और जजों को लेकर अमेरिकन सिस्टम पर भी अपनी राय दी।

जब एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका ने उनसे पूछा कि आप भारत में जजों की रिटायरमेंट उम्र सीमा बढ़ाने का समर्थक है? इस सवाल के जवाब में सीजेआई मुस्कुराए और उन्होंने कहा,”यह सवाल आप मेरे रिटायर होने के बाद मुझे पूछिए।”

पीएम मोदी से मुलाकात के सवाल पर क्या बोले?

इस साल गणेश चतुर्थी पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीजेआई चंद्रचूड़ के निवास पर पहुंचे थे, इस पर काफी विवाद देखने को मिला। कई विपक्षी नेताओं ने इसे सही नहीं माना, उन्होंने इसे न्याय प्रणाली की निष्पक्षता से भी जोड़ दिया। अब पीएम मोदी ने तो समय-समय पर इस मुद्दे पर बयान देकर विपक्ष पर निशाना साधा ही है, अब सीजेआई चंद्रचूड़ का भी बयान सामने आ गया है।

‘कुछ गलत नहीं अगर गणेश पूजा पर PM मोदी मेरे घर आए’, CJI चंद्रचूड़ की दो टूक

इंडियन एक्सप्रेस के खास कार्यक्रम अड्डा में सीजेआई चंद्रचूड़ ने इस विवाद पर दो टूक बोला है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी अगर गणेश चतुर्थी पर मेरे घर आए हैं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह एक पब्लिक मीटिंग थी, कोई प्राइवेट मीटिंग नहीं हुई थी। अब यह बयान मायने रखता है क्योंकि उद्धव गुट नेता संजय राउत ने पीएम की उस मुलाकात के बाद कह दिया था कि अब उनका भरोसा उठ चुका है।

i