उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ मंदिर में मुर्तजा नाम के युवक ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। मुर्तजा की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही और पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं। मुर्तजा, जाकिर नाईक से काफी प्रभावित था और उसके वीडियो को देखता रहता था। इसी मुद्दे को लेकर ABP न्यूज़ समाचार चैनल पर बहस चल रही थी, जिसमे मुस्लिम स्कॉलर भी मौजूद थे।

बहस के दौरान ऐंकर ने मुस्लिम स्कॉलर अतीक-उर-रहमान से पुछा कि आप मुर्तजा के जहर का जवाब धर्म संसद से दे रहें हैं? इस सवाल के जवाब में मुस्लिम स्कॉलर रहमान ने कहा कि, “दोनों तरफ आग बराबर लगी हुई है और इस आग को बुझाने का कार्य हम सबको मिल कर करना है। अगर एक समुदाय को किनारे हटाना चाहते हैं तो ये नहीं हो पायेगा। हमारे उलेमा कोशिश कर रहें है और जब अजान का मामला आया तो हमारे उलेमाओं ने पुलिस कमिश्नर से जाकर मुलाकात की।

शादी के तुरंत बाद लिया तलाक: वहीं मुर्तजा की पहली पत्नी के पिता ने मीडिया को बताया कि, “मुर्तजा अब्बासी से मेरी बेटी की शादी 2019 में हुई थी और उसके तुरंत बाद मेरी बेटी ने उन लोगों की वजह से तलाक ले लिया था। तलाक की वजह घरेलू थी क्योंकि उनकी मां हमारी बेटी को परेशान करतीं थीं। मुर्तजा ठीक लड़का था, केमिकल इंजीनियर था और हम लोगों ने देखकर शादी की थी।”

मुर्तजा की पहली पत्नी के पिता ने आगे बताया कि, “वो सिर्फ दो बार हमारे यहां आया था और सितम्बर 2019 में हम अपनी बेटी को उसके यहां से ले आये थे और उसके बाद मोबाइल पर दोनों का तलाक हुआ था। पुलिस आई थी, जो बातें हमने आपको (मीडिया) बताई है, वहीं हमने पुलिस को भी बताई थी। हम कुछ उसके बारे में जानते ही नहीं, क्योंकि हमारा मुर्तजा से कोई टच नहीं है।”

वहीं मुर्तजा के पिता का कहना है कि, “वह मानसिक रूप से ठीक नही है। वह बचपन से ही डिप्रेशन से जूझ रहा है। उसका मेडिकल भी कराया गया। कुछ घटनाओं के कारण उसका मानना ​​​​था कि पुलिस उनके पीछे थी। उसकी कोई योजना नहीं थी और वर्तमान मानसिक स्थिति के कारण उसने ऐसा किया।”