यूपी की योगी सरकार माफिया मुख्तार अंसारी पर लगातार अपना शिकंजा कस रही है। बता दें कि योगी सरकार में मुख्तार अंसारी की अब तक करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है। वहीं मुख्तार अंसारी की मां राबिया बेगम पर भी अब प्रशासन ने अवैध संपत्ति के मामले में कार्रवाई की है। प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर के महुआ बाग इलाके में करीब 810 वर्ग मीटर प्लाट को कुर्क किया है। जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ 25 लाख रूपये आंकी गई है।
गौरतलब है कि यह प्लाट राबिया बेगम के नाम पर है। जिला अधिकारी के आदेश पर प्रशासन ने इस प्लाट पर नोटिस चस्पा कर दिया है। बता दें कि प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद भूमाफियाओं के अच्छे दिन लदते दिख रहे हैं और उनकी अवैध संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू है। इसमें सबसे आगे मुख्तार अंसारी का नाम शामिल हैं। वहीं उनके कई करीबियों की अवैध प्रॉपर्टी पर भी योगी सरकार का बुलडोज़र चल चुका है।
पुरानी अदावत: माफिया मुख्तार अंसारी और योगी आदित्यनाथ के बीच काफी पुरानी अदावत मानी जाती है। पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी की कभी तूती बोलती थी तो वहीं गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ का अपना बोलबाला था। ऐसे में दोनों के बीच कई बार तकरार की खबरें आती थीं। हालांकि यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से मुख्तार अंसारी सलाखों के पीछे है। इन दिनों मुख्तार बांदा जेल है।
बता दें कि सीएम योगी ने यूपी में सत्ता संभालने के बाद माफियाओं पर नकेल कसनी शुरू की थी और यह कार्रवाई लगातार जारी है। कुछ दिन पहले मुख्तार के राइट हैंड कहे जाने वाले उसके एक करीबी की अवैध संपत्ति पर योगी सरकार का बुलडोज़र चला था वहीं अब खुद मुख्तार अंसारी की मां की भी अवैध ज़मीन को सरकार ने कुर्क किया है।
अन्य राज्यों में भी बुलडोजर का असर: मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी इस कार्यशैली को अन्य राज्यों में भी अपनाया गया है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आए दिन राज्य के बदमाशों को बुलडोजर की धमकी देते नजर आते हैं। वहीं दोबारा सत्ता की कुर्सी पर बैठने के बाद सीएम योगी ने किसी गरीब और निर्दोष पर बुल्डोजर न चलाने का निर्देश जारी किया है।