योग गुरु बाबा रामदेव ने उत्तराखंड के औली में एक स्की रिसॉर्ट में दक्षिण अफ्रीकी एनआरआई बिजनेस टाइकून गुप्ता ब्रदर्स के दो बेटों की शादी के दौरान दो घंटे का योग सत्र आयोजित किया। बताया जाता है कि इन दो हाई-प्रोफाइल शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी जहां 19-20 जून को हुई। वहीं, अतुल गुप्ता के बेटे शाशांक की शादी शनिवार को है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बाबा रामदेव महाराष्ट्र के नांदेड़ से हवाई जहाज से डेढ़ हजार की यात्रा कर औली पहुंचे। यहां उन्होंने शादी समारोह में शामिल होने आए मेहमानों को योग करवाया। इस योग सत्र में बिजनेस टाइकून गुप्ता ब्रदर्स के परिजन, मेहमान, अभिनेता करणवीर वोहरा, उनकी पत्नी तीजय और इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवान शामिल हुए।

उत्तराखंड के औली का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो गया था, बावजूद बाबा रामदेव और योग सत्र में शामिल होने वाले अन्य मेहमान ध्यान में लग रहे थे। कई मेहमानों ने कहा कि बाबा रामदेव के साथ योग करना एक अद्भुत अनुभव था। इंडिया टुडे से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा, “दो दशकों से ज्यादा समय से गुप्ता फैमली के साथ मेरे पारिवारिक संबंध हैं। इस पृथ्वी पर योग के लिए इससे बेहतर स्थान नहीं हो सकता है। मैंने आईटीबीपी के जवानों और गुप्ता परिवार के सभी मेहमानों को शादी के जश्न के बीच योगाभ्यास कराया।”

शादी में शामिल होने पहुंचे करणवीर वोहरा ने बाबा रामदेव के साथ मंच साझा किया। वे शादी समारोह में अपना पदर्शन देंगे। उन्होंने कहा, “बाबा रामदेव के साथ योग करने सौभाग्य शायद ही मिलता है। वो एक अद्भुत अनुभव था। योग के बाद ऐसा लगा कि पूरे शरीर में नई उर्जा आ गई है।” करणवीर वोहरा की पत्नी तीजय ने कहा, “मैंने शादी के जश्न के बीच कभी योग की कल्पना नहीं की थी। यह एक अद्भुत अनुभव था। मौसम प्यारा है और योग ने इसे और सुंदर बना दिया।”