अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का देश में विरोध हो रहा है। अब योग गुरु रामदेव ने कहा है कि भारतीय नागरिकों को अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ का कड़ा विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका की राजनीतिक दबंगई, गुंडागर्दी और तानाशाही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिकी कंपनियों और ब्रांड्स का पूरी तरह बहिष्कार होना चाहिए। किसी भी भारतीय को पेप्सी, कोका-कोला, सबवे, केएफसी या मैकडॉनल्ड्स की दुकानों पर नहीं दिखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इतना बड़ा बहिष्कार होना चाहिए कि अमेरिका में हड़कंप मच जाए। वहां महंगाई इतनी बढ़ जाएगी कि ट्रंप को खुद ही ये टैरिफ वापस लेने पड़ सकते हैं। भारत के खिलाफ जाकर ट्रंप ने बड़ी गलती की है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने नहीं मानी भारत की इस यूनिवर्सिटी के फाउंडर की बात; कैंपस में लगा दिया अमेरिकन सॉफ्ट ड्रिंक्स पर बैन
शिवराज बोेले- कैसी भी परिस्थितियां आए अपने देश को हम आगे ले जाएंगे
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि कैसी भी परिस्थितियां आए ”अपने देश को हम आगे ले जाएंगे”। भोपाल में मीडिया से बातचीत में उन्होंने आम जनता से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली सभी चीजें केवल अपने देश में बनी ही खरीदें, जिसमें अपनी माटी की सुगंध हो, जिसमें हमारे गरीबों का पसीना हो, जिसमें हमारे देश का अपना सब कुछ हो, आप सब स्वदेशी अपनाएं।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत आज आत्मविश्वास से भरा है और 144 करोड़ भारतवासी इतना सामर्थ्य रखते हैं कि दुनिया में हमारा देश सबसे आगे होगा क्योंकि हमारे अन्न के भंडार भरे हुए हैं। उन्होंने कहा, “केवल अपने देश ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर हमारे पास दुनिया का भी पेट भरने का सामर्थ्य है। हमारे वैज्ञानिक, हमारे किसान, हमारे उद्यमी, हमारे व्यापारी, हमारे नौजवान, इतना सामर्थ्य रखते हैं कि कैसी भी परिस्थितियां आए अपने देश को हम आगे ले जाएंगे।” (इनपुट – एएनआई, भाषा)
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर 5 बड़े सवाल और उनके जवाब