Khap Panchayat Kurukshetra: बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप पंचायत का आयोजन किया गया है, लेकिन इसी दौरान किसी बात पर वहां मौजूद चौधरी आपस में ही भिड़ गए और देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि इस पंचायत में आए चौधरी आपस में किस बात को लेकर भिड़े गए। इससे पहले गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पहलवानों के समर्थन में खाफ पंचायत हुई थी। वहीं गुरुवार को मुजफ्फरनगर में हुई खाप पंचायत और आज यानी शुक्रवार की महापंचायत के फैसले की शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी जाएगी।
पहलवान यौन शोषण का आरोप लगाकर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। आज हो रही खाप महापंचायत में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के खाप चौधरी शामिल हुए हैं। वहीं इसमें संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य भी मौजूद हैं। सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि तोप तलवारों से नहीं, बल्कि जनता के बीच ये वैचारिक लड़ाई है। इसमें हमारी जीत होगी। उन्होंने कहा कि पहलवानों का यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुका है, क्योंकि कार्रवाई नहीं होने से देश की छवि खराब हो रही है।
इससे पहले मुजफ्फरनगर के भारतीय किसान यूनियन (BKU) के बुलाए गए ‘खाप महापंचायत’ में पहलवानों की ओर से जारी विरोध के मुद्दे पर चर्चा हुई। इसके बाद बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति से भी मिलेंगे। पहलवान किसी जाति के नहीं हैं, इनकी जाति तिरंगा है। हम भी विदेश में अपनी पार्टी का नहीं, देश का झंडा लेकर जाते हैं। टिकैत ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिलता है तो यह लड़ाई पूरे देश में लड़ेंगे।
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवान पिछले सोमवार को अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने हरिद्वार गए थे, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने ऐसा करने से मना किया। जिसके बाद पहलवानों ने अपने मेडल नरेश टिकैत को सौंप दिए थे।
5 जून की अयोध्या रैली रद्द
बृजभूषण शरण सिंह की 5 जून 2023 को अयोध्या में होने वाली रैली रद्द हो गयी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद को प्रशासन की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है। वहीं, बृजभूषण सिंह ने कहा कि पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप मिथ्या और निराधार हैं।