Wrestlers Protest: महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में महिला पहलवानों के बयान दर्ज किए हैं। जानकारी के मुताबिक एक महिला पहलवान अपने बयान दर्ज करा चुकी हैं। वहीं अन्य महिला पहलवानों के भी बयान दर्ज कराए जाएंगे। दिल्ली पुलिस इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह को भी जांच के लिए बुला सकती है।

पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ है मामला

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें से एक पॉक्सो एक्ट के तहत भी दर्ज की गई है। एक नाबालिग महिला पहलवान ने भी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कुल 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक ने एक महिला पहलवान के 161 के तहत बयान दर्ज कराए हैं।

बता दें कि 21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत सात महिला रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी। केस ना दर्ज होने पर रेसलर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। 23 अप्रैल से बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई दिग्गज रेसलर्स जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।