Wrestlers Protest : देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। पहलवानों ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। आज पहलवानों के इस मसले पर रेसलिंग में भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त (Wrestler Yogeshwar Dutt) की प्रतिक्रिया भी सामने आई।
योगेश्वर दत्त ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि बहुत दुखद है। आज तीसरा दिन है। सबसे बड़ी बात जिसने पूरे देश में सनसनी फैलाई है, वो है यौन शोषण। उससे अलग बातें पीछे रहती हैं। अगर ये चीजें हुई हैं तो इसकी जांच होनी चाहिए।
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से अपील करते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा, “मैं पहलवानों से भी कहूंगा कि जो भी है, सामने आना चाहिए। बिना सामने आए इस बात का कुछ होना जाना नहीं है। आरोप लगाने के बाद कुछ चीजें प्रूफ भी करनी होती हैं, तभी उसपर कार्रवाई होती है।”
उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि इससे डर का माहौल बनता है।सभी अपनी बहन-बेटियों के लिए सुरक्षा चाहते हैं। आज तीसरा दिन है। और मांगों में तो बीच का रास्ता निकला सकता है। ये पहले भी चलते रहे हैं, और फेडरेशनों को भी पता है, हमेशा यह चीजें आती रहती हैं। जो आरोप हैं, उसपर ध्यान दें, यह बहुत गंभीरता की बात है।
Vinesh Phogat की टिप्पणी का भी दिया जवाब
न्यूज चैनपर डिबेट शो के दौरान उन्होंने विनेश फोगाट द्वारा गुरुवार को उनपर की गई टिप्पणी के जवाब ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा, “विनेश फोगाट ने कहा कि मैं फेडरेशन की गोद में बैठा हूं। 2016 रियो ओलंपिक के बाद मैं 2-3 बार फेडरेशन गया हूं। मैंने किसी भी तरह से फेडरेशन से कोई फायदा नहीं लिया।”
IOA ने जांच के लिए बनाई कमेटी
IOA ने विनेश फोगाट और अन्य पहलवानों द्वारा लगाए गए शौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो वकील शामिल हैं। कमेटी के गठन के बाद न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में भारतीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष और इस कमेटी के सदस्य सहदेव यादव ने कहा कि हम बैठेंगे और सभी की बातें सुनेंगे और आरोपों को देखकर निष्पक्ष जांच करेंगे व निष्पक्ष न्याय देने का प्रयास करेंगे। आर्चर डोला बनर्जी ने न्यूज एजेंसी ANI कहा कि मुझे मीडिया से कमेटी में शामिल किए जाने की जानकारी मिली है। हमें काम शुरू करने दीजिए और तभी हम वास्तविक पिक्चर बता पाएंगे। हम यह तय करेंगे कि सच सभी के सामने आए।