दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में फरार दो बार के ओलंपिक मैडलिस्ट सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार 23 मई को गिरफ्तार कर लिया है। सुशील के साथी अजय उर्फ सुनील को भी पुलिस ने दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद अदालत ने सुशील को 6 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है।
सुशील कुमार को पिछले 18 दिन से दिल्ली पुलिस की 6 टीमें दिन रात तलाश कर रही थी। 15 सिम कार्ड, इंटरनेट और एक लड़की की स्कूटी की मदद से सुशील पुलिस को चकमा दे रहे थे। आजतक’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहलवान ने एक लड़की से स्कूटी मांगी थी और बाद में उसी स्कूटी के साथ दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया। रिपोर्ट के मुताबिक वह वेस्ट दिल्ली के हरि नगर में रहने वाली एक लड़की के घर गया और उससे मदद मांगी। लड़की से स्कूटी लेने के बाद वह अजय नाम के शख्स से मिला। सिशील के पास पैसे खत्म हो गए थे वह अजय के साथ किसी से पैसे लेने जा रहा था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने स्कूटी सीज कर दी है। सुशील कुमार से स्कूटी मालिक के बारे में और स्कूटी कहां से मिली, उसके बारे में पूछा गया तो ओलंपिक पदक विजेता पहलवान ने बताया कि वो स्टूडेंट है और उसका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है।
सुशील ने पुलिस के रडार पर आने के बाद फोन का इस्तेमाल बंद कर दिया था। वह इंटरनेट कॉलिंग के जरिये सिर्फ अपने करीबियों से बात कर रहा था। इंटरनेट के लिए सुशील डोंगल का इस्तेमाल कर रहा था। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस घटना की जांच अन्य पहलवान भी हैं जो चले जाएंगे। सुशील के साथ उनके सहयोगी अजय को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किये गया है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच कर रही उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस सोमवार तक इसे आधिकारिक रूप से अपराध शाखा इकाई को सौंप देगी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”हमें मौखिक रूप से बता दिया गया था मामले की आगे की जांच अपराध शाखा की टीम करेगी। यह मामला कल (सोमवार) तक आधिकारिक रूप से हमें सौंप दिया जाएगा।” यह मामला चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुई घटना से संबंधित है, जिसमें कथित रूप से सुशील कुमार और अन्य पहलवानों के हमले में पहलवान सागर राणा की मौत हो गई थी जबकि उनके दो दोस्त सोनू और अमित कुमार घायल हो गए थे।