Worli Hit and Run Case: मुंबई के वर्ली इलाके में एक स्कूटी सवार महिला को तेज रफ्तार BMW ने कुचल दिया था, जिसमें महिला की मौत हो गई थी। कार चलाने वाला शख्स शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा था, जो फरार है और उसके खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। दूसरी ओर पुलिस ने राजेश शाह और बिदावत को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस केस में अब बड़े खुलासे हो रहे हैं। कोर्ट में पुलिस ने उन नए तथ्यों को रखा है और आरोप लगाया है कि मिहिर ने खुद को बचाने के लिए अपने ड्राइवर को फंसाने का प्लान बनाया था।

पुलिस ने सोमवार को अदालत में बताया कि आरोपी मिहिर शाह ने महिला को लगभग डेढ़ किलोमीटर तक बोनट पर घसीटने के बाद अपने ड्राइवर के साथ सीट बदल ली थी। पुलिस ने यह भी कहा है कि ड्राइवर राजऋषि राजेंद्र सिंह बिदावत ने फिर कार को बैक करके, भागने से पहले दूसरी बार (महिला को) कुचल दिया। था।

आरोपी के पिता को मिल गई जमानत

बता दें कि 24 वर्षीय मिहिर फरार है, और गिरफ्तार लोगों में एक उसके पिता राजेश शाह और दूसरा ड्राइवर बिदावत हैं। दोनों को ही पुलिस ने सेवरी में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने बिदावत को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया, जबकि शाह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और बाद में जमानत दे दी गई।

मृतक महिला का कहना है कि कावेरी नखवा है जिनकी उम्र 45 साल थी। वह रविवार सुबह स्कूटी पर थीं और उस दौरान ही तेज रफ्तार BMW ने उन्हें टक्कर मारी थी। पुलिस ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सुहास भोसले से कहा है कि हमें सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिससे साबित होता है कि मिहिर और बिदावत ने अपनी सीटें बदल ली थीं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मिहिर ने अपने पिता को फोन किया, जिन्होंने कथित तौर पर उसे भागने के लिए कहा और बिदावत को घटना की जिम्मेदारी लेने का निर्देश दिया था।

सरकारी वकील ने लगाए गंभीर आरोप

सरकारी वकील भारती भोसले ने अदालत को बताया कि महिला कार के टायर और बंपर के बीच फंस गई थी और डेढ़ किलोमीटर तक घसीटती रही, उसके बाद आरोपी ने गाड़ी रोकी और उसे निकाला। पुलिस ने अदालत को बताया, “इसके बाद बिदावत ड्राइविंग सीट पर बैठ गया, जिसके बाद उसने गाड़ी को पीछे किया और भागने से पहले दूसरी बार नखवा को कुचल दिया।

ड्राइवर को फंसाने का बना था प्लान

वकील ने बताया है कि घटना को अंजाम देने के बाद ये दोनों आरोपी बांद्रा वर्ली सीं लिंक के जरिए बांद्रा पहुंते थे। इनकी कार कलानगर इलाके में कार खराब हो गई, जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य स्टिकर के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि मिहिर वहां से भाग गया, जबकि बिदावत कार के साथ मौके पर इंतजार कर रहा था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजेश शाह बाद में मौके पर पहुंचे और बिदावत से कहा कि उन्होंने टो वाहन मंगवाया है, लेकिन हम उससे पहले ही पहुंच गए और दोनों को पकड़ लिया था।ड्राइवर ने कबूल किया और हमें बताया कि शाह ने उसे जिम्मेदारी लेने का निर्देश दिया था।