प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तीन दिवसीय दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन का उदघाटन करेंगे। सम्मेलन का समापन 12 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। सिंह के साथ समापन समारोह में बॉलीवुड मेगास्टर अमिताभ बच्चन भी मौजूद रहेंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यह सम्मेलन हिन्दी को वैश्विक स्वरूप दिलाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मेरा लोगों से आग्रह है कि वे सभी स्तर पर हिन्दी के प्रति अपना लगाव प्रदर्शित करे।
उन्होंने कहा कि दसवां विश्व हिन्दी सम्मेलन हिन्दी को लेकर सभी प्रकार की शंकाओं को दूर करने में समर्थ होगा और यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि देश के हृदय स्थल मध्यप्रदेश को इस प्रतिष्ठित सम्मेलन को आयोजित करने का मौका मिला है।
गौरतलब है कि दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन भोपाल में 10 से 12 सिंतबर तक भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।

