ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स वर्ल्ड कप फाइनल के मौके पर भारत आए थे। अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर भारतीय फैन्स का दिल जरूर तोड़ा, लेकिन डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स का एक अलग अंदाज सभी को रास भी आ गया। असल में फाइनल मुकाबले के बाद रिचर्ड दिल्ली भी गए थे। वहां पर उन्होंने भारत के व्यंजनों का लुत्फ उठाया और डिजिटल इंडिया के दर्शन भी किए।

जब ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम ने पिया नींबू पानी

इस समय सोशल मीडिया पर डिप्टी पीएम का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। उस वीडियो में भारत के अधिकारी रिचर्ड मार्ल्स को एक ठेले से नींबू पानी पिला रहे हैं। बड़ी बात ये है कि बाद में उस ठेले वाले को स्कैन कर पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। ये देख ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम हैरान रह जाते हैं और भारत की डिजिटल क्रांति देख भी खुश होते हैं।

वैसे सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो ट्रेंड कर गया जिसमें वे राम लड्डू का स्वाद ले रहे हैं। वो खाते वक्त भी उनके हाव-भाव सभी को रास आ गए हैं। इससे पहले भी कई विदेशी प्रतिनिधियों ने भारत के व्यंजनों का ऐसे ही लुत्फ उठाया है। जब जी20 समिट हुआ था, तब तो सभी विदेशी नेताओं को अलग-अलग पकवान खाने का मौका मिला था और सभी की तरफ से उसकी जमकर तारीफ भी की गई थी।

वर्ल्ड कप में भारत की हार

जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की और छठी बार कप अपने नाम किया। उस मैच में ट्रेड की शतकीय पारी ने करोड़ों भारतीयों के सपनों को तोड़ने का काम किया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबादी ने भारत के बल्लेबाजों को भी खूब छकाया।