World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के 15वे लीग मैच में वेस्टइंडीज चैंपियंस ने इंडिया चैंपियंस के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवर में किरोन पोलार्ड की तेज पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए और इंडिया को जीत के लिए 145 रन का टारगेट दिया।
इस मैच में इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन आखिरी वक्त पर किरोन पोलार्ड ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 144 रन तक पहुंचा दिया। पोलार्ड ने अगर ये पारी नहीं खेली होती तो इंडीज इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाता।
पोलार्ड ने 43 गेंदों पर ठोके नाबाद 74 रन
शानदार गेंदबाजी कर रही इंडिया की टीम के खिलाफ किरोन पोलार्ड चट्टान की तरह से खड़े हो गए और 43 गेंदों पर नाबाद 74 रन की पारी खेली दी। पोलार्ड ने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के और 3 चौके लगाए। पोलार्ड के अलावा ड्वेन स्मिथ ने 20 रन की पारी खेली जबकि टीम के अन्य बल्लेबाज तो 10 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए। कप्तान क्रिस गेल ने 7 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 9 रन की पारी खेली।
इंडिया की तरफ से इस मैच में तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने 2 सफलता हासिल पकी जबकि स्पिनर पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी को भी 2 विकेट मिले जबकि पवन नेगी ने एक सफलता हासिल की। इंडीज के खिलाफ अभिमन्यु मिथुन और हरभजन सिंह को कोई विकेट नहीं मिल सका। इस मैच में इंडिया के गेंदबाजों की मेहनत पर पोलार्ड ने पूरी तरह से पानी फेर दिया।