मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मोहन यादव को अपना नया मुख्यमंत्री नामित किया है। इस प्रकार से पिछले 19 सालों से मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान की विदाई हुई है। शिवराज सिंह चौहान आज अपने आवास पर समर्थकों से मिल रहे थे। इस दौरान वहां महिलाएं भी बड़ी संख्या में आई थीं। शिवराज सिंह चौहान को देखते ही महिलाएं उनके गले लग कर फफक कर रोने लगीं।
रो पड़ी महिलाएं
एक महिला ने रोते हुए कहा कि आप सबके चहेते हो, हमने आपको वोट दिया था। इसके बाद शिवराज कहते हैं कि मैं भी कहीं नहीं जा रहा। शिवराज से महिला ने कहा कि एमपी की बहनों ने आपको चुनने के लिए वोट दिया था। वहां पर मौजूद अन्य महिलाएं भी भावुक हो गईं और खुद शिवराज सिंह चौहान भी महिलाओं को रोता देख भावुक हो गए।
मुख्यमंत्री पद के हटने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी का धन्यवाद दिया और कहा कि मैं नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव का सहयोग करता रहूंगा।
शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बहुमत की सरकार बनने का मुझे संतोष है। उन्होंने कहा कि 2008, 2013 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। 2018 में हम सबसे अधिक वोट प्राप्त करने में सफल रहे जबकि 2023 में प्रचंड बहुमत की सरकार बनी और इसका मुझे संतोष है।
जानिए कौन हैं मोहन यादव
मध्य प्रदेश के होने वाले नए सीएम मोहन यादव पिछड़े समाज के एक बड़े नेता हैं और उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। साल 2013 में मोहन यादव सबसे पहले उज्जैन दक्षिण से विधायक बने थे। वे लगातार यहां से जीतते आ रहे हैं। इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 12941 मतों से हराया है। मोहन यादव ने सबसे पहले साल 1982 में ही राजनीति में कदम रख दिया था। तब वे माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के सह सचिव नियुक्त किए गए थे। इसके दो साल बाद ही वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन का नगर मंत्री बना दिए गए थे।