अमेरिका राज्य पेंसिल्वेनिया में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां सब्जी खरीदने के लिए वॉलमार्ट पहुंची एक महिला आलुओं पर पेशाब करते हुए कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने जब महिला की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे में लगी उसकी फुटेज सार्वजनिक की तो आरोपी महिला खुद ही पुलिस के पास पहुंच गई।

दरअसल वेस्ट मिफ्लिन बोरो पुलिस स्टेशन ने जब महिला की फुटेज जारी की तो उसने खुद सामने आकर बताया कि फुटेज में जो महिला नजर आ रही है वो वही और उसका नाम ग्रेस ब्राउन (20) है। जानकारी के मुताबिक पेंसिल्वेनिया के कानून के तहत वह सार्वनजिक अशिष्टता, सार्वजनिक नशे, आपराधिक शरारत और उच्छृंखल आचरण सहित कई आरोपों का सामना करेगी।

दरअसल महिला की इस हरकत के बारे में जानकारी तब मिली जब वॉलमार्ट के एक कर्मचारी ने आलुओं के आसपास फर्श पर पेशाब पड़ा हुआ देखा। बाद में पुलिस ने मामले की जांच की तो पता कि एक महिला ने आलुओं पर पेशाब किया था।

वाशिंगटन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद वॉलमार्ट ने एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी के ग्राहकों की सुरक्षा में उनकी सबसे पहली प्राथमिकताओं में से एक है। कंपनी ने कहा कि आलुओं पर पेशाब करने की घटना की जानकारी मिलन के बाद आलुओं के पूरे बैच को तुरंत हटा लिया गया और पूरी जगह को अच्छे साफ किया गया है।

यहां देखें वीडियो फुटेज