केरल स्टेट लॉटरी डिपार्टमेंट ने आज (31 दिसंबर) Win Win W-493 लॉटरी का रिजल्ट दोपहर तीन बजे जारी कर दिया। पूरा परिणाम शाम चार बजे केरल लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिया गया। टिकट खरीदने वाले https://www.keralalotteryresult.net/ और https://www.keralalotteries.com/ पर रिजल्ट देख सकते हैं। केरल की ओर से आयोजित लॉटरी में बड़ी तादाद में लोग हिस्‍सा लेते हैं। ड्रॉ में जिनका नाम निकलता है, उन्‍हें ही विजेता घोषित किया जाता है। लॉटरी की टिकट खरीदने वाले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं।

लॉटरी में पहला ईनाम 65 लाख रुपए का है, जबकि दूसरा प्राइज 10 लाख रुपए है। वहीं, तीसरे स्थान पर आने वाले को एक लाख रुपए मिलेंगे। यही नहीं, कुछ सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जिनमें विनर्स को 8,000 रुपए मिलेंगे।

पुरस्कार विजेताओं के लिए सलाहः केरल सरकार के राजपत्र में प्रकाशित केरल लॉटरी परिणामों के साथ विजयी टिकट को सत्यापित कराएं। साथ ही 30 दिनों के भीतर जीतने वाले टिकटों का समर्पण कर दें।

Live Blog

Kerala Win Win Lottery W 493 Today Results LIVE:

17:55 (IST)31 Dec 2018
सांत्‍वना पुरस्‍कार के तहत 11 को मिलेंगे 8-8 हजार रुपए

विन-विन लॉटरी के तहत सांत्‍वना पुरस्‍कार देने का भी प्रावधान किया गया है। इसके लिए निकाले गए ड्रॉ में 11 लोगों को विजेता घोषित किया गया है। इन्‍हें इनाम के तौर पर 8-8 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। टिकट के नंबर इस तरह हैं:
WN 166280 WO 166280 WP 166280 WR 166280
WS 166280 WT 166280 WU 166280 WV 166280
WW 166280 WX 166280 WY 166280

17:39 (IST)31 Dec 2018
इन्‍हें भी घोषित किया गया विजेता

छठवें नंबर पर रहने वाले विजेताओं के नामों की भी घोषणा कर दी गई है। इन्‍हें इनाम के तौर 1-1 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके तहत 30 लोगों को विजेता घोषित किया गया है। विजेताओं का टिकट नंबर है: 0653, 0681, 1365, 1477, 1674,1789, 1888, 2123, 2323, 3004, 3034, 3113, 3131, 3553, 4324, 5038, 5103, 5196, 5701, 6225,6670, 6704, 7304, 7614, 7671, 7791, 7958, 8156, 8235 और 9381

17:21 (IST)31 Dec 2018
पांचवें नंबर पर रहे विजेताओं को मिलेंग 2-2 हजार रुपए

पांचवें नंबर पर रहे विजेताओं के नामों की भी घोषणा कर दी गई है। इसके तहत कुल 8 टिकट धारकों को विजेता घोषित किया गया है। इन सभी विजेताओं को दो-दो हजार रुपए दिए जाएंगे। 1681, 1762, 3294, 4061, 5650, 6930, 8015 और 9634 टिकट नंबर को पांचवें नंबर का विजेता घोषित किया गया है।

17:02 (IST)31 Dec 2018
चौथे नंबर पर रहे इन विजेताओं को मिलेंगे 5-5 हजार रुपए

चौथे नंबर पर विजेताओं के नामों की भी घोषणा कर दी गई है। 10 लोगों को विजेता घोषित किया गया है। इनके टिकट नंबर हैं : 0992, 3798, 3827, 4357, 5289, 6261, 6311, 7444, 9198 और 9290 हैं।

16:49 (IST)31 Dec 2018
ये सभी विजेता रहे तीसरे नंबर पर, मिलेंगे 1-1 लाख रुपए

WN 687561 (KOZHIKKODE)
WO 828268 (IDUKKI)
WP 213736 (WAYANAD)
WR 728286 (THRISSUR)
WS 821800 (MALAPPURAM)
WT 676585 (PALAKKAD)
WU 135562 (THRISSUR)
WV 416820 (THRISSUR)
WW 282670 (IDUKKI)
WX 606145 (ALAPPUZHA)
WY 849576 (KOZHIKKODE)
WZ 119772 (IDUKKI)

16:41 (IST)31 Dec 2018
दूसरे विजेता के नाम की भी घोषणा

विन-विन लॉटरी में दूसरे विजेता के नाम की भी घोषणा कर दी गई है। इन्‍हें इनाम के तौर पर 10 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। इस श्रेणी में टिकट नंबर WW 748532 को दूसरा विजेता घोषित किया गया है।

16:38 (IST)31 Dec 2018
टिकट नंबर दिखाने के बाद ही मिलेगी राशि

जिस भाग्‍यशाली व्‍यक्ति को विजेता घोषित किया गया है, उसे इनाम की राशि तभी दी जाएगी जब वह टिकट नंबर संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्‍तुत करेंगे। मूल टिकट देखने के बाद ही विजेताओं के नाम राशि जारी की जाएगी।

15:22 (IST)31 Dec 2018
इस टिकट को मिला पहला ईनाम

टिकट नंबर WZ 166280 को फर्स्ट प्राइज मिला है। मतलब जिसके पास इस नंबर का टिकट होगा उसे 65,00,000 रुपए दिए जाएंगे।

15:11 (IST)31 Dec 2018
ये है प्राइज की लिस्ट

लॉटरी में मिलने वाला चौथा प्राइज 5,000 रुपए का है। वहीं पांचवा प्राइज पाने वाले टिकट को 2,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा छठा प्राइज 1000 रुपए का रखा गया है।

14:44 (IST)31 Dec 2018
इस नंबर के टिकट की लगी थी पिछली बार लॉटरी

पिछली बार WK 848744 नंबर टिकट की लॉटरी लगी थी। मतलब इस नंबर का टिकट रखने वाले को 65,00,000 रुपए की राशि मिली। हालांकि इसमें से सरकार टैक्स भी काटेगी। दरअसल सरकार इस पर 40 फीसदी का टैक्स लेगी।

13:24 (IST)31 Dec 2018
5,000 रुपए से कम राशि वाले टिकट के लिए ये है नियम

यदि पुरस्कार राशि 5000 रुपये से कम है, तो विजेता केरल के किसी भी लॉटरी स्टोर से यह दावा कर सकेंगे। हालांकि, यदि राशि 5000 रुपये से अधिक है, तो विजेताओं को एक पहचान प्रमाण के साथ एक सरकारी लॉटरी कार्यालय या बैंक में अपने टिकट जमा करने होंगे।