दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए हैं। वह अलग-अलग मीडिया संस्थानों के साथ जेल में बिताए वक्त और आम आदमी पार्टी के भविष्य को लेकर बात कर रहे हैं। इस दौरान मनीष सिसोदिया से सुनीता केजरीवाल से जुड़ा सवाल भी किया गया। पूछा गया कि वह इन दिनों एक अहम भूमिका में दिखाई दी हैं, ऐसे में क्या वह एक्टिव पॉलिटिक्स का हिस्सा होंगी?- सुनीता केजरीवाल को लेकर ऐसी ही चर्चाएं सीएम केजरीवाल के जेल में जाने के बाद भी हुई थी, जब उन्हें लेकर कहा गया था कि वह दिल्ली की अगली सीएम हो सकती हैं।
मनीष सिसोदिया ने मुस्कुरा कर क्या जवाब दिया?
इस सवाल का जवाब देते हुए पहले मनीष सिसोदिया मुस्कुराए और फिर उन्होंने कहा, “जब जेल में था तब टीवी देखकर ऐसा लगा कि पूरी पार्टी खत्म हो गई है, सभी नेता हाशिये पर हैं और बस यही लगा कि सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं और सिर्फ उनकी शपथ बाकी है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भविष्यवाणियां इसी तरह की जाती हैं। पार्टी में ऐसा नहीं होता, इसका एक पूरा प्रोसेस होता है, यह मैं जानता था, लेकिन टीवी कुछ और ही दिखाता है।”
सुनीता केजरीवाल पर गर्व है : मनीष सिसोदिया
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने सुनीता केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा,”वह एक सुशिक्षित, व्यवहार कुशल और अनुभवी महिला हैं। ऐसे समय में जब उनके फाइटर पति जेल में थे, आम आदमी पार्टी को किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो लोगों तक पहुंच सके और ऐसे समय में सुनीता केजरीवाल ने यह भूमिका निभाई।”
‘मैं टीवी पर उनके भाषण देखता था’
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, “टीवी पर उनके भाषण देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे उन पर गर्व है कि उन्होंने अपने जेल में बंद पति की भावना को बहुत ही बेहतरीन तरीके से लोगों तक पहुंचाने की भूमिका निभाई। मुझे लगता है कि अरविंद जी के जेल से बाहर आने के बाद उनकी यह भूमिका खत्म हो जाएगी, मुझे नहीं लगता इसमें आगे कुछ और है।”