Jammu-Kashmir News: आम आदमी पार्टी के इकलौते विधायक मेहराज मलिक ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की घोषणा की। मलिक द्वारा समर्थन वापस लेने से सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के पास खुद बहुमत है। 90 सीटों वाली विधानसभा में एनसी के पास 42 विधायक और कांग्रेस के पास छह विधायक हैं व सरकार को पांच निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है।

आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मैं, डोडा से विधायक मेहराज मलिक, सरकार गठबंधन में एनसी को दिया गया अपना समर्थन वापस लेता हूं। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के लोगों के सर्वोत्तम हित में लिया गया है, जिनका विश्वास और कल्याण हमेशा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।’ मलिक ने पिछले साल के विधानसभा चुनावों में डोडा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के गजय सिंह राणा को 4,538 वोटों से हराकर इतिहास रच दिया था, जिससे वह जम्मू-कश्मीर से आप के पहले और एकमात्र विजयी उम्मीदवार बन गए थे। उन्हें इस साल 21 मार्च को आप का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

LG मनोज सिन्हा पर हमलावर हुई उमर सरकार

मेहराज मलिक ने पहले भी दिया था संकेत

13 जून को एक्स पर एक अन्य पोस्ट में मेहराज मलिक ने कुछ बड़े फैसले लेने का संकेत देते हुए कहा था, ‘अब बहुत हो गया, सरकार के 9 महीने। आने वाले दिनों में बड़े फैसले लिए जाएंगे। जवाबदेह होने का समय है। काम करने का समय है।’ आप विधायक ने केंद्र शासित प्रदेश में सरकार से बाहर निकलने का कोई विशेष कारण नहीं बताया है। उन्होंने इस पोस्ट में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को भी टैग किया था।

कौन हैं मेहराज मलिक

मेहराज मलिक 2013 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और 2020 में कहरा से जिला विकास परिषद के सदस्य चुने गए। मलिक पहली बार मार्च 2022 में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने क्षेत्र में अपनी पार्टी की ताकत दिखाने के लिए कई सार्वजनिक मुद्दों पर कहारा से डोडा शहर तक एक विशाल रैली का नेतृत्व किया था।

कई स्थानीय लोगों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जब जम्मू के कई नेताओं ने खुद को घरों तक सीमित रखने का फैसला किया था, तब मलिक लोगों की समस्याओं को उठाने के लिए सड़कों पर उतर आते थे। 17 अक्टूबर 2022 को आप ने उन्हें जम्मू-कश्मीर में अपनी स्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी का को-चेयरमैन नियुक्त किया। 2024 के आम चुनावों के दौरान मलिक ने उधमपुर-कठुआ लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा। इसमें केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जीत हासिल की। ​​मलिक 9,082 वोट पाकर चौथे नंबर पर रहे।  इजरायल की ईरान पर स्ट्राइक को लेकर भड़के CM उमर अब्दुल्ला