किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार को सितंबर तक का समय है। सरकार किसानों की बात मानकर कानून वापस ले एमएसपी को कानून बनाए अन्यथा इस बार संघर्ष बड़ा होगा। उन्होंने एक तरह से सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के ट्रैक्टर लाल किले का ही नहीं संसद का भी रास्ता जानते हैं।
उधर, गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे राकेश टिकैत ने एक टीवी चैनल से बातचीत में संकेत दिए हैं कि आने वाले यूपी और पंजाब विधानसभा चुनाव में किसान नेता भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। टिकैत ने कहा कि सितंबर के महीने में मुजफ्फरनगर में किसानों की एक महा पंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा कि ये पंचायत संयुक्त किसान मोर्चा की होगी। इसमें सारी बातों पर मंथन करके सटीक फैसला लिया जाएगा।
सरकार को सितंबर तक का समय है सरकार किसानों की बात मानकर कानून वापस ले एमएसपी को कानून बनाए अन्यथा इस बार संघर्ष बड़ा होगा किसानों के ट्रैक्टर लाल किले का ही नहीं संसद का भी रास्ता जानते हैं#कृषि_कानून_रद्द_करो @ABPNews @AHindinews @PTI_News @AmarUjalaNews @thetribunechd pic.twitter.com/H44Pwe4s7d
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) July 11, 2021
टीवी चैनल की खबर के मुताबिक, राकेश टिकैत ने कहा कि सितंबर में मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में यूपी के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब के किसान भी शामिल होंगे। वहीं, विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर राकेश टिकैत ने सवाल पूछा कि क्या चुनाव लड़ना गलत बात है? जो वोट दे सकते हैं, वो खुद चुनाव लड़ने का फैसला भी कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि पिछले साल सितंबर में संसद से पास किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और वेस्ट यूपी के किसान 8 महीनों से भी ज्यादा समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार दो टूक कह चुकी है कि वो कानून वापस नहीं लेने जा रही। अगर किसान बातचीत करना चाहे तो विकल्प अभी खुला हुआ है।
"सितम्बर में एक मीटिंग में आगे की रणनीति तय होगी, सरकार के पास 2 महीने का समय, बातचीत कर ले" – बोले किसान नेता राकेश टिकैत (@RakeshTikaitBKU)
(@KumarKunalmedia)#ATVideo #FarmersProtest #FarmLaws #RakeshTikait pic.twitter.com/bbeyOaBsuH
— AajTak (@aajtak) July 12, 2021
किसानों का कहना है कि वो किसी सूरत में कानून वापसी तक वापस नहीं लौटने वाले। किसानों के तेवर इस समय सख्त हैं। हरियाणा पंजाब के साथ पश्चिमी यूपी में किसान तीखे तेवर अख्तियार किए हुए हैं। हरियाणा में आए दिन सरकार के मंत्रियों के घेराव की खबरें आ रही हैं। रविवार को सिरसा में डिप्टी स्पीकर की कार के शीशे तक तोड़ दिए गए थे।