लोकप्रिय टीवी पत्रकार और एंकर रोहित सरदाना का कुछ दिन पहले निधन हो गया है। 42 वर्षीय सरदाना की 30 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित होने के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। रविवार को उनके ट्विटर अकाउंट से एक फोटो ट्वीट किया गया जिसमें वे अपनी बेटी को निहारते दिख रहे हैं।
सरदाना के अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा है “ये नज़र मेरी तुझसे, कभी भी हटेगी नहीं, तू परछाई मेरी, छाँव में भी मिटेगी नहीं।” कहा जा रहा है कि यह ट्वीट उनकी पत्नी ने किया है। इस ट्वीट पर यूजर्स भी अपनी प्रतिकृया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐंकर का अकाउंट बंद नहीं होना चाहिए। मितेश नाम के एक यूजर ने लिखा “इनका अकाउंट चालू रख कर उनके विचारों को आगे बढ़ना है। उनके सपनो को पूरा करना है और उन्हें हमारे बीच जिंदा रखना है।”
ये नज़र मेरी तुझसे, कभी भी हटेगी नहीं
तू परछाई मेरी, छाँव में भी मिटेगी नहीं pic.twitter.com/LZie5MNh8Q— रोहित सरदाना (@sardanarohit) May 16, 2021
दुर्गेश नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा “आप हमारे दिलों में आज भी हो सरदाना जी। नोटिफिकेशन ऑन हैं, लगा जैसे आपका ट्वीट….बस जो भी हैंडल कर रहे हो। इसे चलाते रखना। हमारे जैसे कइयों के लिए प्रेरणा थे वो।”
राकेश जैन ने लिखा “आपको आज पूरा देश बहुत याद कर रहा है आपकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता बाबा काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव आपकी दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और आपके परिवार को इस दुख की घड़ी में हमेशा उनके साथ और आशीर्वाद हमेशा बनाए रखें यह हम प्रार्थना करते हैं।”
बता दें इन दिनों रोहित की बेटी नंदिका का भी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उसमें नंदिका कविता पढ़ रही है। वायरल हो रहा ये वीडियो हाल फिलहाल का नहीं है। नंदिका ने इस कविता में वक्त की अहमियत के बारे में समझाया है और साथ ही जिंदगी की सीख देने की कोशिश की है। यही वजह है कि हर कोई नंदिका की कविता को बेहद पसंद कर रहा है।
नंदिका की कविता सुनने के बाद एक यूजर ने कहा कि हमें आप पर गर्व है। वहीं एक अन्य यूजर ने नंदिका की हौसलाअफजाई करते हुए लिखा बहादुर बाप की बहादुर बेटी। कभी हार न मानना। परमात्मा तुम सब का मार्ग प्रशस्त करे। हम सब की ओर से शुभकामनाएं। जबकि एक अन्य शख्स ने लिखा कि मुझे पूर्ण विश्वास है तुम एक दिन अपने पापा के सपने को अवश्य साकार करोगी।