जेडीयू के पूर्व राज्यसभा सांसद और पार्टी सलाहकार केसी त्यागी ने एअर इंडिया की तरफ से ज्यादा शुल्क वसूलने का मामला उठाया था। इसके एक दिन बाद उन्होंने कहा कि उनकी पोती को दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट के लिए 42151 रुपये का भुगतान करना पड़ा। इस पर संसदीय स्थायी समिति ने डीजीसीए से विस्तृत जवाब मांगा है।

त्यागी ने दावा किया कि इंडिगो की फ्लाइट्स के रद्द होने से हवाई यात्रा में मची अफरा-तफरी के बीच एअर इंडिया ज्यादा किराया वसूल रही थी, जबकि डीजीसीए ने किराए पर सीमा तय कर रखी थी। संसद की परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी स्थायी समिति की बैठक होने वाली है।

सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि समिति को त्यागी से लिखित शिकायत मिली थी और उसने डीजीसीए से इस और ऐसे अन्य मामलों पर जवाब देने को कहा था। सूत्र ने कहा, “समिति यह जानना चाहती थी कि इंडिगो विवाद के दौरान डीजीसीए द्वारा किराये की सीमा तय किए जाने के बावजूद कई यात्रियों से ज्यादा किराया क्यों लिया गया।” डीजीसीए ने 6 दिसंबर से विवाद खत्म होने तक 500 किमी से 1500 किमी की दूरी के लिए हवाई किराया 7500 रुपये से 18000 रुपये के बीच निर्धारित किया था।

समिति के अध्यक्ष को केसी त्यागी ने लिखा पत्र

समिति के अध्यक्ष को लिखे पत्र में त्यागी ने गुरुवार को लिखा, “इंडिगो के मौजूदा कुप्रबंधन ने सिविल एविएशन सेक्टर में फैली अराजकता को उजागर कर दिया है। इस क्षेत्र में एकाधिकार की कार्यकुशलता पर भी सवाल उठ रहे हैं। हाई कोर्ट के 2024 के निर्देश का उल्लंघन स्पष्ट हो गया है। इसमें डीजीसीए के अधिकारियों की मिलीभगत भी शामिल है, जिन्होंने नियमों के अनुपालन में ढिलाई को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। नागरिकों को हो रही असुविधा और उनका आर्थिक शोषण और भी क्रूर और स्पष्ट है। मंत्रालय ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि सीमित दूरी के लिए निर्धारित किराये से ज्यादा मनमाना किराया वसूलना आपराधिक अपराध माना जाएगा।”

ये भी पढे़ं: इंडिगो पर 10% कटौती के बाद भी हालात काबू में क्यों नहीं?

अपने परिवार के एक सदस्य के अनुभव का हवाला देते हुए त्यागी ने लिखा, “मैं एअर इंडिया के मनमाने और क्रूर शोषण का शिकार हूं। मैं घोषित किराया अनुसूची की अवहेलना करते हुए एअर इंडिया द्वारा लगाए गए मनमाने शुल्कों के सबूत प्रस्तुत कर रहा हूं। मैं आपको इस मनमाने शुल्क का प्रमाण भेज रहा हूं, जिसमें दिल्ली मुंबई का किराया लगाए गए शुल्क से तीन गुना से भी अधिक है।”

त्यागी ने कहा कि वे इस संसदीय समिति के सदस्य रह चुके हैं, इसलिए वे इसकी क्षमताओं से अवगत हैं। उन्होंने लिखा, “आशा है कि संबंधित अधिकारी इस संबंध में स्पष्ट आदेश और निर्देश देने का कष्ट उठाएंगे।”

त्यागी की पोती से 42151 रुपये का किराया वसूला गया

त्यागी की पोती ने 7 दिसंबर को एअर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई की यात्रा की थी। उससे कुल 42151 रुपये का किराया वसूला गया, जबकि किराए की लिमिट एक दिन पहले ही लागू हो चुकी थी। त्यागी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया , “मैंने न केवल अपनी पोती के लिए बल्कि उन सभी यात्रियों के लिए चिंता जताई है जिनसे ज्यादा किराया वसूला गया। मैंने सरकार से अनुरोध किया है कि वह डीजीसीए और संबंधित एयरलाइंस को निर्देश दे कि सभी पीड़ित यात्रियों से वसूला गया अतिरिक्त किराया वापस किया जाए। मैं इस संबंध में संसद की उपभोक्ता मामलों की समिति से भी संपर्क कर रहा हूं।”

ये भी पढ़ें: यात्रियों को मिलेगा 10000 रुपये का वाउचर