Annamalai Anna University Rape Case: तमिलनाडु में बीजेपी के अध्यक्ष के. अन्नामलाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह खुद को नंगे बदन पर कोड़े मारते हुए दिख रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने सवाल पूछा है कि आखिर के. अन्नामलाई खुद को कोड़े क्यों मार रहे हैं? आईए, आपको इस सवाल का जवाब देते हैं। 

बताना होगा कि कुछ दिन पहले चेन्नई में स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के साथ रेप की घटना हुई थी। अन्नामलाई ने राज्य की डीएमके सरकार और पुलिस पर पीड़िता की निजी जानकारी को लीक करने और उसकी गरिमा से समझौता करने का आरोप लगाया है। 

अन्नामलाई ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है और डीएमके सरकार अन्ना यूनिवर्सिटी में छात्रों की सुरक्षा करने में फेल है इसलिए वह विरोध के चलते खुद को कोड़े मार रहे हैं। 

चप्पल नहीं पहनने का किया था ऐलान

इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने ऐलान किया था कि जब तक डीएमके की सरकार तमिलनाडु की सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, वह चप्पल नहीं पहनेंगे। उन्होंने अन्ना यूनिवर्सिटी में सीसीटीवी कैमरों के कम होने को लेकर सवाल खड़े किए थे और महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए निर्भया कोष को राज्य सरकार द्वारा इस्तेमाल करने को लेकर आलोचना की थी। 

मद्रास हाई कोर्ट पहुंचा ट्रांसजेंडरों से जुड़ा मामला, कपड़े उतारने और टू फिंगर टेस्ट का आरोप; NMC और तमिलनाडु सरकार को नोटिस

भाजपा प्रमुख ने कहा था कि राज्य सरकार की ओर से रेप मामले में दर्ज की गई FIR ने पीड़िता की पहचान को उजागर कर दिया है और डीएम की सरकार इसके लिए जिम्मेदार है। अन्नामलाई ने इस संवेदनशील मामले को गलत ढंग से संभालने के लिए पुलिस की आलोचना की। 

अन्नामलाई ने चेन्नई के पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग की है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि वह राज्य की खराब कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। 

अन्नामलाई ने यह भी घोषणा की कि वह 48 दिनों का उपवास रखेंगे जिसके दौरान वह फरवरी 2025 तक राज्य में भगवान मुरुगन के सभी छह मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे।

Punjab Bandh: ‘नहीं चलेंगे बस-ट्रेन, न मिलेंगी दूध और सब्जियां’, किसानों ने इस दिन पंजाब को ठप करने का बनाया प्लान

आरोपी को कर लिया था गिरफ्तार

23 दिसंबर की रात 8 बजे अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ रेप हुआ था। यूनिवर्सिटी कैंपस के पास ही राजभवन और IIT मद्रास है और यह हाई-सिक्योरिटी जोन है। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने कैंपस में लगे CCTV फुटेज की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वह बिरयानी बेचता है। 

आरोपी का डीएमके से संबंध होने का दावा 

अन्नामलाई ने कहा कि अपराधी का डीएमके से संबंध है हालांकि पार्टी ने इससे इनकार किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने डीएमके नेताओं के साथ आरोपी की तस्वीरें दिखाते हुए कहा था कि सत्ता में बैठे लोगों से संबंध होने के कारण आरोपी का हौसला बढ़ा हुआ है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, तमिलनाडु के कानून मंत्री एस. रघुपति ने कहा कि आरोपी डीएमके का सदस्य नहीं है।