Muda Scam Case: कर्नाटक की सियासत में कथित मुडा स्कैम केस के चलते राज्य के सीएम सिद्धारमैया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं और इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार ने कर्नाटक सरकार को पांच एकड़ जमीन लौटने का फैसला किया है। सरकार का वापस लौटाई जा रही यह वह जमीन है जो कि खड़गे परिवार के सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट को दी गई थी। अब इसके बड़े मायने निकाले जा रहे हैं क्यों कि राज्य के सीएम जमीन से जुड़े एक मामले में बुरी तरह घिर गए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिली इस जमीन के बारे में बता दें कि यह पांच एकड़ जमीन खड़गे के बेटे राहुल एम खड़गे को कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरियास डेवलपमेंट बोर्ड (KIADB) की तरफ से बागालुर के हाई-टेक डिफेंस एंड एयरोस्पेस पार्क में हार्डवेयर सेक्टर में दी गई थी।

PM Modi ने कांग्रेस को बताया था अर्बन नक्सल, नाराज खड़गे बोले- बीजेपी एक टेररिस्ट पार्टी

BJP ने लगाए थे खड़गे पर आरोप

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि हाल ही में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक की सरकार ने संदिग्ध सिचुएशन में खड़गे के परिवार के ट्रस्ट को 5 एकड़ जमीन दी थी। इसको लेकर बीजेपी ने मांग की थी कि कांग्रेस अध्यक्ष को इस मामले में जवाब देना चाहिए और जमीन आवंटन में पार्दर्शिता होनी चाहिए।

CM की पत्नी भी कर चुकी हैं जमीन वापस करने की बात

एक अहम बात यह भी है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती बीएम ने 30 सितंबर को मुडा को 14 प्लॉट वापस करने की बात कही थी। इसे लेकर सिद्धारमैया ने कहा कि उनके खिलाफ जारी षडयंत्रों के चलते उनकी पत्नी आहत है और इसलिए वह जमीन वापस कर रही हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने 30 सितंबर को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी और उनके साले के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं इन सभी के खिलाफ मैसूरू लोकोयुक्त ने भी भ्रष्टाचार को लेकर केस दर्ज किया है। इस मामले में जारी है।