समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने बीजेपी पर हमला बोला है उन्होंने कहा, बीजेपी सत्ता में है वो विपक्ष के सवालों से क्यों भागती है? विपक्ष बीजेपी से पूछता है कि जब धर्म संसद में महात्मा गांधी जी को गाली दी गई तो बीजेपी के नेता क्यों नहीं बोले? जब देश में मॉब लिंचिंग हो रही थी तब बीजेपी के नेता क्यों नहीं बोले? जब देश के 50 फीसदी अल्पसंख्यकों को मॉब लिंचिंग के नाम पर मार दिया जा रहा था तब बीजेपी के नेताओं ने क्यों नहीं बोला? हिन्दुस्तान में ये जो नफरत की राजनीति बढ़ी है इस पर बीजेपी क्यों नहीं बोली? अनुराग भदौरिया ने एक टीवी डिबेट शो जो न्यूज-24 पर चल रहा था इस पर बीजेपी के प्रवक्ता के नहीं आने पर पार्टी नेताओं पर जमकर हमला बोला।

सपा नेता ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा, जब हम विपक्ष के लोग इन मुद्दों को लेकर टीवी डिबेट में चर्चा करने के लिए आए हैं तो बीजेपी अपने प्रवक्ताओं को चर्चा पर नहीं भेज रही है। आखिर क्यों वो इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नहीं आए? भाई आखिर हिन्दुस्तान में जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से ये माहौल क्यों खराब है? इसका जिम्मेदार कौन है? और जो इसका जिम्मेदार है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो।

बीजेपी नाइट वॉचमैन भेज रही है
अनुराग भदौरिया ने सत्ताधारी पार्टी पर हमला जारी रखते हुए कहा, बीजेपी पीछे से खेल रही है वो सामने आकर नहीं बोलना चाहती उसे पता है अगर वो टीवी डिबेट पर बोलेंगे तो उन पर भी सवाल दागे जाएंगे। वो इन सवालों से बचने के लिए समाज के अंदर एक ऐसा माहौल पैदा करनी चाहती कि हम तो टीवी पर कुछ बोलते ही नहीं हैं इसलिए हम जिम्मेदार नहीं हैं। हम तो अपने नुमाइंदे जो नाइटवॉचमैन हैं उनको भेज देते हैं और पीछे हम बैठे रहते हैं कि हम तो कुछ कह नहीं रहे हैं। चूंकि हमारा सवाल बीजेपी से होगा सत्ता पक्ष से होता है इसलिए वो जवाब देने की वजह से डिबेट शो में नहीं आ रहे हैं।

एंकर ने की अनुराग भदौरिया की बोलती बंद
हालांकि इस दौरान एंकर मानक गुप्ता ने सपा नेता अनुराग भदौरिया के सवालों को सही बताते हुए उनसे एक सवाल और पूछा कि बीजेपी के लिए तो आप ने इतना बोला कि समय कम पड़ रहा है लेकिन आपने एक बार भी राजस्थान के उदयपुर या महाराष्ट्र के अमरावती या फिर राजस्थान के मुद्दों पर कुछ नहीं कहा दो मिनट जरा उनके लिए भी कोई संदेश दे दीजिए और कह दीजिए कि सरकार इन लोगों के साथ जो सोशल मीडिया पर नूपुर का समर्थन कर रहे हैं उनको धमकी देने वालों को भी जेल में ठूस दें एक लाइन इस पर भी तो बनता है अनुराग जी। इस सवाल के जवाब में अनुराग भदौरिया चुप्पी साध गए।

सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने में भी घबरा रहे लोग
पैगंबर पर टिप्पणी विवाद के बाद से नूपुर शर्मा को जो लोग सोशल मीडिया पर समर्थन दे रहे हैं उनको पहले धमकी भरे फोन आते हैं कि ये पोस्ट हटाकर माफी मांग लें जो लोग ये बात नहीं मान रहें है उनकी या तो हत्या कर दी जा रही है या फिर हत्या करने के लिए हमले किए जा रहे हैं। ऐसे में देश में एक भय का माहौल तैयार हो गया है। उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या का वीडियो और उसके बाद सोशल मीडिया पर दी गई धमकी को देखने के बाद से लोगों में डर पैदा हो गया है। वहीं उसके पहले अमरावती में भी ऐसी ही हत्या को अंजाम दिया गया था जिसे पुलिस ने शुरुआत मे ढंकने का प्रायस किया था लेकिन बाद में एनआईए की जांच में खुलासा हुआ कि ये हत्या भी कन्हैयालाल की तर्ज पर ही हुई थी।