What is Operation Sindoor: आतंक के अंत की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर दिया है। पाकिस्तान में मौजूद जिन आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने निशाना बनाया है, इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। अब लोग जानना चाह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर नाम क्यों दिया गया? दरअसल पहलगाम में आतंकवादियों ने चुन चुन कर पुरुषों को मारा था। यानी माताओं और बहनों के सिंदूर उजड़े थे। इसलिए भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया है।

India Operation Sindoor LIVE: न्याय हुआ, जय हिंद

भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है। किसी भी सरकारी बिल्डिंग या फिर पाकिस्तान के किसी नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया है। भारतीय सेना ने कहा, “हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।”

रक्षा मंत्रालय ने एयर स्ट्राइक को लार कहा, “कुल मिलाकर, 9 स्थलों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।”

आतंकियों के खिलाफ भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू, पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक

रक्षा अधिकारी ने बयान देते हुए कहा, “किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है।” भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद अजीत डोभाल ने अमेरिकी के NSA से बात की है। एयर स्ट्राइक के बाद यह बातचीत हुई है और भारत ने कार्रवाई की जानकारी दी है।