हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। रूझानों में बीजेपी काफी आगे दिखाई दे रही है और कांग्रेस पिछड़ गई है। कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर दिए हैं और कहा है कि चुनाव आयोग वेबसाइट पर डेटा शो नहीं कर रहा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल साइट एक्स पर लिखा,”लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा में भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अप-टू-डेट रुझान अपलोड करने में सुस्ती देखने को मिल रही है। क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझान शेयर करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।”
‘विनेश फोगाट आगे, लेकिन EC की वेबसाइट पर पीछे’
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने विनेश फोगाट का उदाहरण देते हुए कहा कि वह हमें मिल रही सूचना के मुताबिक 12वें राउंड के बाद काफी आगे चल रही हैं लेकिन EC की वेबसाइट पर उन्हें काफी पीछे दिखाया जा रहा है।
चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनाव परिणाम दिखाने में देरी को लेकर शिकायत दर्ज कराएगी। दिल्ली में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम दिखाने में देरी के बारे में चुनाव आयोग से लिखित शिकायत जल्द ही दर्ज कराई जाएगी।”