भारत के बड़े बाजार पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए गूगल और फेसबुक लगातार रिलायंस रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ व्यापारिक समझौते कर रहे हैं। पिछले ही हफ्ते गूगल ने भारत में रिलायंस जियो के सहयोग से एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन की घोषणा की। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने 24 जून को लिखा था, “दोनों कंपनियों के पास भारतीयों के लिए उनकी अपनी भाषा में जानकारी के लिए सस्ती पहुंच के साथ-साथ,भारत की अनूठी जरूरतों के लिए नए उत्पादों और सेवाओं का निर्माण और प्रौद्योगिकी के साथ व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए एक साझा दृष्टिकोण है। बताते चलें कि पिछले साल फेसबुक और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के Jio प्लेटफॉर्म के बीच बिंडिंग अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर की घोषणा की हुई थी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक जियो प्लेटफॉर्म में 43,574 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।
यदि माइनॉरिटी इंवेस्टमेंट के लिहाज से देखा जाए तो यह सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) था। रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो प्लेटफॉर्म फुली ओन्ड सब्सिडियरी है। दो बड़ी कंपनियों के साथ आने से बिजनेस में तेजी से बढ़ोतरी की संभावना व्यक्त की गयी थी।
बताते चलें कि साल 2016 में जियो के सफर का आगाज़ हुआ था और कंपनी ने देखते ही देखते टेलीकॉम सेक्टर में धाक जमा ली है। उस समय फेसबुक ने कहा था जियो ने मार्केट में आने के बाद कई बड़े बदलाव लाए हैं और रिलायंस जियो लिमिटेड ने चार सालों से भी कम समय में 38 करोड़ 80 लाख ग्राहक को जोड़ा है।
बताते चलें कि मुकेश अंबानी टेलीकॉम और रीटेल में अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद अब पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में भी तेजी से अपना व्यापार बढ़ा रहे हैं। इसके लिए कंपनी ने यूएई की सरकारी कंपनी अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के साथ हाथ मिलाया है।