दिल्ली ब्लास्ट मामले में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। मास्टरमाइंड उमर नबी को लेकर अब पता चला है कि वह हरियाणा के नूंह (मेवात) में दिल्ली ब्लास्ट से पहले रह रहा था। इस घर के दो लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
दिल्ली धमाके से पहले किस घर में था उमर?
इंडियन एक्सप्रेस जब उस घर तक पहुंची तो वहां का हाल काफी खस्ताहाल था। पूरे घर बैरिकेड्स से घिरा हुआ था और दो पुलिसवाले लगातार पहरे पर तैनात थे। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी पड़ोसी या बाहरी व्यक्ति को घर के अंदर प्रवेश न करने दिया जाए। पड़ोसी इस समय काफी डरे हुए हैं।
घर के अंदर झांककर देखा जाए तो एक वॉशिंग मशीन दिखाई देती है। बाहर एक जोड़ी चप्पल भी पड़ी हुई है। कॉलोनी की एक महिला ने बताया, “मैं घर के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती। मैं कुछ समय पहले ही यहां रहने आई हूं।”
घर खोजने में उमर की मदद किसने की?
दिल्ली पुलिस के अधिकारी का कहना है कि उमर ने इस घर में रहने वाले एक शख्स से संपर्क किया था। वह शख्स पेशे से इलेक्ट्रीशियन था और अल-फलाह यूनिवर्सिटी में चपरासी था, जहां उमर खुद असिस्टेंट प्रोफ़ेसर था। उमर को असल में रहने के लिए एक कमरा चाहिए था। यह घटना दिल्ली ब्लास्ट से लगभग 10 दिन पहले की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह इलेक्ट्रीशियन उमर को नूंह शहर की हिदायत कॉलोनी में ले गया था, जहां उसका साला रहता था। उसी साले से कहा गया था कि उमर को एक कमरा दे दिया जाए। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रीशियन का साला उमर से ज्यादा खुश नहीं था, क्योंकि उसकी रहन-सहन की शैली उसे पसंद नहीं आ रही थी।
पुलिस के मुताबिक उमर उस घर में कुछ दिन रहा, लेकिन शायद साले को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उमर का असली मकसद क्या है और वह किस लक्ष्य के लिए यहां रुका हुआ था।
क्या नूंह से निकली थी i20 कार?
उमर को लेकर बताया जा रहा है कि उसने अल-फलाह यूनिवर्सिटी की नौकरी तब छोड़ी, जब मुज़म्मिल नाम के एक अन्य डॉक्टर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 30 अक्टूबर को गिरफ्तार किया। इसके बाद उमर अपनी i20 कार लेकर निकल गया और बाद में वही कार 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास विस्फोट में इस्तेमाल की गई।
फिलहाल दिल्ली पुलिस उन दो लोगों को अहम कड़ी मान रही है, जिनसे उमर ने संपर्क किया था। पिछले पांच दिनों से पुलिस नूंह और मेवात के आसपास के इलाकों में जांच की। 200 से ज्यादा कॉन्टैक्ट्स को ट्रेस किया गया है। अभी के लिए उन दोनों से पूछताछ की जा रही है ताकि पता चल सके कि क्या वे उमर की प्लानिंग से वाकिफ थे या नहीं, और क्या उनका इस मॉड्यूल से कोई सीधा संबंध है।
ये भी पढ़ें- उमर नबी का कथित वीडियो आया सामने
