Taliban Foreign Minister Amir Khan Muttaqi News: तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी पिछले कुछ दिनों से भारत दौरे पर हैं। उनकी ओर से लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है। कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिलाओं को शामिल न करने को लेकर विवाद छिड़ जाता है, तो कभी देवबंद में उन्हें मिला भव्य स्वागत चर्चा का विषय बन जाता है।

इसी बीच मुत्ताकी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वे चुपके से एक व्यक्ति का हाथ दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के बाद सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर आमिर खान मुत्ताकी ने ऐसा क्यों किया।

वीडियो में दिख रहा है कि तालिबान के विदेश मंत्री एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। उस समय कई लोग मौजूद थे। तभी अफगानी विदेश मंत्री का सम्मान करने के लिए एक महिला आगे आती है। जब वह महिला आगे बढ़ रही होती है, तब मुत्ताकी बगल में खड़े एक सिख पदाधिकारी का अचानक से हाथ पकड़ लेते हैं।

बताया जा रहा है कि जब महिला सम्मान करने के लिए आगे आ रही थी, तब सिख पदाधिकारी वहां से हटना चाहते थे। लेकिन मुत्ताकी ने ऐसा होने नहीं दिया और उनका हाथ पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ लोग इसे तालिबान की महिलाओं को लेकर कट्टर सोच से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इस्लाम से भी इसका संबंध बता रहे हैं।

वैसे अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने सोमवार को कहा था कि देश छोड़कर गए अफगान सिखो और हिंदुओं का वापस लौटने और अपना कारोबार फिर से शुरू करने पर स्वागत है। उनके उस बयान की खूब चर्चा हुई और सोशल मीडिया पर एक नई बहस भी छिड़ी। असल में दोनों समुदायों के एक डेलीगेशन ने दिल्ली में उनके मुलाकात की थी। उस डेलीगेशन में 13 अफगान सिख और हिंदू शामिल थे। उन्होंने दिल्ली में अफगान दूतावास में मुत्ताकी से मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें- ‘तालिबानी मंत्री ने कहा वापस लौट आओ’