महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही अब राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। सत्ता और विपक्ष दोनों ही तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे घोषित किए जाने का इंतज़ार किया जा रहा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि ‘एनसीपी नेता शरद पवार को पहले विपक्ष के महा विकास अघाड़ी गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करनी चाहिए, हमें इसकी चिंता नहीं है।’

देवेंद्र फडणवीस ने सहयोगी एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कहा कहा कि NDA को 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के चेहरे की कोई चिंता नहीं है।

‘हमारा मुख्यमंत्री तो यहीं बैठा है’

मुख्यमंत्री शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में देवेंद्र फडणवीस फडणवीस ने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री यहां बैठे हैं। उनसे (विपक्ष से) पूछिए कि आपका चेहरा कौन है। पहले अपना चेहरा घोषित करें। मैं शरद पवार साहब से आग्रह करता हूं कि वे अपना सीएम चेहरा घोषित करें।” शिंदे ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन में कोई भी शीर्ष पद पाने के लिए बेताब नहीं है। उन्होंने कहा, “पिछले दो साल से अधिक समय में हमारी सरकार द्वारा किए गए काम ही हमारा चेहरा हैं।

सीएम धामी के लिए केदारनाथ उपचुनाव साख की लड़ाई, कांग्रेस ने भी कसी कमर, हो सकता है उलटफेर

अजित पवार जता चुके हैं इच्छा

उपमुख्यमंत्री अजित पवार पहले-पहले सीएम बनने की इच्छा जताते रहे हैं। हालांकि नंबर गेम में वह बहुत ज़्यादा आगे नहीं हैं। जबकि शिवसेना (शिंदे) की मौजूदगी के रहते उनका दावा काफी हल्का ही रहा है। एनडीए गठबंधन में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होती है, ऐसे में ज़्यादातर संभावना यही हैं कि एनडीए का सीएम उम्मीदवार बीजेपी का हो सकता है। दूसरी तरफ कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव) के बीच भी सीएम फेस को लेकर खास बातचीत नहीं बन पा रही है। फिलहाल दोनों पार्टियों ने इस मुद्दे को लेकर खास चर्चा भी नहीं की है। हालांकि शिवसेना (यूबीटी) की ओर से उद्धव ठाकरे को सीएम का दावेदार बताने की कवायद की जाती रही है, अब कांग्रेस इसे स्वीकार करेगी या नहीं यह देखना होगा।