कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ‘कौन होगा मोदी का विकल्प’ जैसे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऐसे सवाल संसदीय राजनीति में प्रासंगिक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह ठीक सवाल इसलिए नहीं है क्योंकि हम किसी व्यक्ति विशेष को नहीं चुनते बाकी हम पार्टी या गठबंधन को चुनते हैं। यह बात कांग्रेस नेता ने सोशल साइट एक्स पर लिखी जहां वह एक पत्रकार के उनसे किए गए सवाल का ज़िक्र कर रहे थे।
मोदी नहीं तो कौन? शशि थरूर का जवाब
शशि थरूर ने एक्स पर एक पत्रकार के सवाल के बारे में लिखा– ‘एक बार फिर एक पत्रकार ने मुझसे एक ऐसे व्यक्ति की पहचान करने को कहा है जो पीएम मोदी का विकल्प हो। लेकिन संसदीय प्रणाली में यह सवाल अप्रासंगिक है। हम किसी व्यक्ति का चुनाव नहीं कर रहे हैं बल्कि एक पार्टी या पार्टियों के गठबंधन का चुनाव कर रहे हैं। जो भारत की विविधता, बहुलवाद और समावेशी विकास को संरक्षित करने के लिए अमूल्य हैं।’
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा–‘प्रधानमंत्री का विकल्प जो भी होंगे वह एक अनुभवी, सक्षम भारतीय नेता होंगे जो लोगों की समस्याओं के प्रति जवाबदेह होंगे और उनमें व्यक्तिगत अहंकार नहीं होगा।’
एक बार फिर तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से मैदान में
कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिरसे केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से मैदान में हैं। बीजेपी ने उनके सामने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को उम्मीदवार बनाया है। इसलिए इस सीट से शशि थरूर के लिए मुकाबला थोड़ा मुश्किल हो गया है। हालांकि वह 2009 से लगातार यहां से जीत दर्ज करते आ रहे हैं। शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के बाद काफी चर्चा में आए थे। उनका एक बयान काफी चर्चा में रहा कि यह चुनाव उनका आखिरी चुनाव हो सकता है।